You are here
Home > Jharkhand > कोरोना का बढ़ता जा रहा कारवां,112 पॉजिटिव मिले,65 मरीजों ने कोरोना की दी मात

कोरोना का बढ़ता जा रहा कारवां,112 पॉजिटिव मिले,65 मरीजों ने कोरोना की दी मात

कोविड व्यवहार का कड़ाई से करें पालन,मास्क पहनें और जरूरत होने पर घर से निकलें- डॉ मनोज

कोडरमा। कोडरमा में कोरोना का बढ़ते आंकड़ो के बीच सकारात्मक तथ्य भी सामने आ रहें है। 5 जनवरी को होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे 63 कोविड मरीज और 2 DCHS में भर्ती मरीज स्वस्थ्य हो गए। कोविड पॉजिटिव होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ संक्रमित मरीज का ईलाज में काफी सक्रिय दिख रही है। जिसका नतीजा है कि जिस रफ्तार से कोविड पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ रहा,अब उसी रफ्तार से कोविड संक्रमित मरीज ठीक भी हो रहे।

बुधवार को कोडरमा जिले में 112 लोग कोरोना संक्रमित मिले। इनमे आरटीपीसीआर जांच में-82,ट्रू नेट मशीन -22 और एंटीजेन किट से 8 लोग संक्रमित मिले। जिले में अब सक्रिय मरीजो की संख्या 571 हो गयी है।

क्या कहते है जिला सर्विलांस पदाधिकारी

जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि 5 जनवरी को 65 लोग स्वस्थ्य हुए। ये अच्छी बात है और सकारात्मक कदम है। उन्होंने कहा कि 5 जनवरी को 112 लोग जांच में कोविड पॉजिटिव पाए गए है। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर पैनिक होने की जरूरत नही है। उन्होंने आम जनता से अपील किया कि कोविड को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि व्यवहार में कोविड प्रोटोकॉल को एहमियत देने का वक़्त है। मास्क अनिवार्य रूप से पालन करें। आवश्यकता हो तो, तभी बाजार निकलें। बच्चों और बुजुर्ग का विशेष ख्याल रखे।

Top