You are here
Home > Jharkhand > कोरोना को हराना है तो शारीरिक दूरी और सामाजिक एकता से ही संभव : संजय पासवान

कोरोना को हराना है तो शारीरिक दूरी और सामाजिक एकता से ही संभव : संजय पासवान

वामदलों के आह्वान पर घरों मे मनाया अम्बेडकर जयंती

कोडरमा – वामपंथी पार्टियों के आह्वान पर लाॅकडाउन की पाबंदियों के दायरे में रहते हुए बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयंती शाम को घरों मे मनाया और उनके तस्वीर पर माल्यार्पण किया साथ ही दीप भी जलाया. इस अवसर पर संविधान व लोकतंत्र की रक्षा करने, धर्म, जाति, लिंग अथवा के आधार पर किसी भी भेदभाव के बिना हमारी समूची जनता के बीच सामाजिक एकता के बंधन को मजबूत करने का संकल्प लिया गया और लाॅकडाउन से तकलीफ मे रह रहे गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को तुरंत नकद रकम भेजने और उनके बीच खाद्य का वितरण करने की मांग सरकार से की. महावीर मुहल्ला मे अपने आवास पर परिवार के साथ बाबा साहेब की जयंती मनाते हुए सीपीएम राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय पासवान ने कहा कि लाॅकडाउन की पाबंदियों के दौरान महामारी से लड़ने के नाम पर लोगों के जीवन, स्वतंत्रता, जनवादी अधिकारों पर कोई हमला नहीं होना चाहिये अथवा छुआछूत एवं भेदभाव की कोई अभिव्यक्ति नहीं होनी चाहिये. उन्होंने कोरोना से मुकाबला के लिए लॉक डाउन को सफल करते हुए शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सामाजिक एकता को मजबूत करने का आह्वान किया. उन्होने कहा कि अम्बेदकर ने अंधविश्वास और पूर्वाग्रहों के खिलाफ जनता को शिक्षित करने का जो संदेश दिया था, उसी भावना के साथ हमें यह संकल्प लेना होगा कि इस लाॅकडाउन के दौरान जिन लोगों को अपनी अस्तित्व की रक्षा और गुजर बसर के लिये सहारे और मदद की जरूरत है, हम उन्हें मदद पहुंचाने और इस काम में स्वयंसेवक की भूमिका निभाने के तैयार रहें. इस अवसर पर आंगनबाड़ी सेविका रेखा कुमारी, सौरभ कुमार पासवान, शिवानी कुमारी, अभिषेक अभी, कुमुद कुमारी, चाहत, नैतिक, आर्यन सहित परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

वहीं लॉक डाउन का पालन करते हुए कोडरमा के अम्बेडकर पार्क मे बाबा साहेब की मूर्ति पर कई गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। श्रद्धांजलि देने वालों मे सामाजिक कार्यकर्ता असीम सरकार, संजय पासवान, चरणजीत सिंह उर्फ मंगू, रघुनाथ दास, तानेश्वर राम, विजय पासवान, शिवपुजन पासवान, बाबुलाल पासवान आदि शामिल थे.

वहीं बृन्दा, लरीयाडीह मे महानायक देश के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130 वीं जयंती मनाई गई इस अवसर पर भाकपा जिला मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि बाबा साहब ने मुल्क में सभी को समान अधिकार दिलाने तथा भेदभाव व कुप्रथाओं को मिटाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उनका मानना था कि ज्ञान हर व्यक्ति के जीवन का आधार है ज्ञान का विकास ही मनुष्य का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए. इस अवसर पर अंचल मंत्री प्रदीप रजक, समाजसेवी कामेश्वर राम, मनोज रजक, मथुरा रजक, पंकज कुमार, रजक नंदू रजक, बबलू रजक, विपिन भारती, बबीता देवी, किरण देवी, द्रोपदी देवी आदि उपस्थित थी.


झुमरीतिलैया सुभाष चौक पर बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर प्रकाश अम्बेडकर, अरशद खान और पूर्व पार्षद बिनोद कुमार दीवाना आदि ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजली दी और संविधान की रक्षा का संकल्प लिया.

Top