You are here
Home > Jharkhand > कांग्रेस ने आयरन लेडी पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की 34 वीं पुण्यतिथि और प्रथम गृहमंत्री पटेल की जयंती मनायी

कांग्रेस ने आयरन लेडी पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की 34 वीं पुण्यतिथि और प्रथम गृहमंत्री पटेल की जयंती मनायी

कोडरमा। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 34 वीं पुण्यतिथि एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 144 वीं जयंती जिला कांग्रेस कमेटी कोडरमा द्वारा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कार्यालय में मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने सर्वप्रथम दोनों विभूतियों के चित्र पर माला चढ़ाया व बारी-बारी से पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज सहाय पिंकू ने करते हुए दोनों विभूतियों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आयरन लेडी के नाम से मशहूर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी भारत की प्रथम एवं एकमात्र महिला प्रधानमंत्री थी जिसका लोहा सारा विश्व मानता है। जबकि आजादी के बाद छोटे-छोटे टुकड़े में बटी भारत के रियासतों को एकजुट कर संगठित भारत का निर्माण करने में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की अहम भूमिका को पूरा देश याद करता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधान सभा प्रभारी निर्मल कुमार ओझा, प्रदेश प्रतिनिधि रविशंकर यादव, वरीय उपाध्यक्ष राम लखन पासवान, पूर्व नगर अध्यक्ष गणेश स्वर्णकार, उपाध्यक्ष आशीष पांडे, प्रदेश प्रतिनिधि नारायण बर्णवाल, स्टेट कोऑर्डिनेटर असंगठित कामगार कांग्रेस भागीरथ पासवान,जिला सचिव सुबोध कुमार,सचिव सुरेश मोदी,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष फैयाज कैसर,मनरेगा अध्यक्ष भोला दास सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित हुए। धन्यवाद ज्ञापन नगर अध्यक्ष प्रभात कुमार राम ने किया।

Top