You are here
Home > Jharkhand > बाल विकास परियोजना कोडरमा में मनाया गया विश्व स्तनपान सप्ताह का समापन समारोह,भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

बाल विकास परियोजना कोडरमा में मनाया गया विश्व स्तनपान सप्ताह का समापन समारोह,भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

कोडरमा । बाल विकास परियोजना अंतर्गत विश्व स्तनपान सप्ताह का समापन समारोह सीडीपीओ सविता कुमारी की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सविता कुमारी वर्मा के द्वारा उपस्थित लोगों का स्वागत एवं स्वागत भाषण दिया गया। श्रीमती वर्मा ने स्तनपान दिवस का उद्देश्य, स्तनपान के फायदे एवं माताओं को स्तनपान नहीं कराने पर होने वाले समस्याओं के बारे में अवगत कराया। डॉक्टर पल्लवी के द्वारा जच्चा बच्चा को स्तनपान कराने की विधि उनकी देखरेख स्वच्छता आदि के बारे में चर्चा की गई। उन से होने वाली बीमारी स्तन कैंसर आदि पर भी चर्चा की गई, मंच संचालन कर रहे पोषण अभियान के प्रखंड समन्वयक श्री पप्पू कुमार यादव जी ने भी स्तनपान पर अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने बताया की इस वर्ष की स्तनपान सप्ताह की थीम है ब्रेस्टफीडिंग के शेयर रिस्पांसिबिलिटी, उन्होंने समयावधि एवं व्यवहार परिवर्तन पर भी चर्चा की एवं यह भी बताया कि स्तनपान कराने से बच्चों को स्वच्छ दूध की प्राप्ति होती है और संक्रमण से बचाव होता है जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बच्चों का बना रहता है, वही मुनाजिर हसन द्वारा कोविड टीकाकरण के बारे में जानकारी देते हुए यह बताया गया कि अब कुछ ही दिनों में गर्भवती माता एवं शिशु को भी इंजेक्शन दिया जाएगा इस तरह की तैयारी डब्ल्यूएचओ के द्वारा किया जा रहा है कोरोना से बचने के लिए बच्चों को सभी तरह का टीका लगवाना जरूरी है, वही महिला पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी जी के द्वारा बच्चों का सर्वांगीण विकास के ऊपर चर्चा की गई जीरो से 2 वर्ष के तक सभी बच्चों को स्तनपान कराना सुनिश्चित करें साथ ही 6 महीने के बाद ऊपरी आहार बच्चों को देना प्रारंभ करें, स्तनपान पर ध्यान नहीं देने के कारण होने वाले बीमारियों के ऊपर चर्चा करते हुए यह बताया गया की इससे एलर्जी डायबिटीज एवं स्तन कैंसर का खतरा बना रहता है, तेजस्विनी परियोजना की ओर से शंकर प्रजापति, शादाब यूसुफ नवीन कुमार दास एवं अजीत राणा की ओर से भी स्तनपान पर विचार रखा गया, समापन समारोह के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित सेविकाओं में संध्या बरनवाल प्रथम स्थान, पोषण सखी सुशीला देवी द्वितीय स्थान एवं उपस्थित लाभार्थी नीलू कुमारी धात्री माता तृतीय स्थान प्राप्त की। इस दिवस में मुख्य रूप से प्रखंड के विभिन्न विभाग से लोगों ने भाग लिया। जेएसएलपीएस बीपीएम शिखा वर्मा, कोडरमा पीएचसी के महिला डॉक्टर, डॉक्टर पल्लवी, बिपीएम मुनाजिर, पोषण अभियान के प्रखंड समन्वयक पप्पू कुमार यादव, महिला पर्यवेक्षिका श्रीमती रेखा कुमारी एवं कुमारी श्वेता,तेजस्विनी परियोजना से कोडरमा एवं चंदवारा के प्रखंड समन्वयक शादाब यूसुफ एवं शंकर प्रजापति एवं क्षेत्र समन्वयक नवीन कुमार दास अजीत राणा, एवं सेविका संध्या कुमारी, दीपा कुमारी, संतोषी देवी, सुषमा देवी, पोषण सखी सुमा, अंजुम परवीन, कंचन, राखी ,रानी कुमारी ,संध्या बरनवाल, अनीता देवी सुमैया जमील,शबाना खातून, रामदुलारी, रेखा कुमारी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Top