You are here
Home > Jharkhand > 18 घंटे बिजली कटौती के खिलाफ आंदोलन के मूड में नागरिक मंच

18 घंटे बिजली कटौती के खिलाफ आंदोलन के मूड में नागरिक मंच

डीवीसी का बकाया सरकार समझे, बिजली बिल भुगतान करने वालों को मिले बिजली-मंच

कोडरमा। डीवीसी के द्वारा 18 घंटे बिजली कटौती के खिलाफ नागरिक मंच कोडरमा के पदाधिकारियों की बैठक गिरिडीह रोड स्थित त्रिपुरारी भवन में मंच अध्यक्ष गोपाल कुमार गुतुल की अध्यक्षता में हुई ।बैठक में मंच के सचिव महेश भारती ने डीवीसी के द्वारा 18 घंटे बिजली कटौती की घोर निंदा करते हुए कहा कि सरकार व डीवीसी के बीच की लड़ाई में आम जनता त्राहिमाम है। बिजली कटौती से आम लोगो की दिनचर्या में काफी व्यवधान आ गया है । वही छात्रों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर,छोटे उघोग धंधों, किसानों, दुकानदारों को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। वही मंच अध्यक्ष श्री गुतुल ने कहा कि सरकार का बकाया सरकार समझे। आम जनता तो अपना बिल भुगतान तो समय पर कर ही देता है तो फिर जनता बिजली पानी जैसे समस्या से क्यो जूझ रही है। जिसको मंच कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। मंच सरकार व डीवीसी से मांग करती है कि बिजली बिल जिनके ऊपर बाकी है उनसे वसूली करे या फिर उनका बिजली कनेक्शन काट दे। हम जनता इसका भुक्तभोगी क्यो बने। मंच ने सर्वसम्मति से कहा कि दो तीन दिनों के अंदर बिजली, पानी जैसे मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं होता है तो मंच आंदोलन के लिए बाध्य होगा। बैठक में मंच ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 14 मार्च शनिवार को बिजली कटौती के खिलाफ सरकार के नाम उपायुक्त को स्मार पत्र सोपेंगे। बैठक में अध्यक्ष गोपाल कुमार गुतुल,सचिव महेश भारती, उपाध्यक्ष जयप्रकाश राम,सह सचिव अजय झा ,मुकेश कुमार सिन्हा, अभिषेक सिंह,सुजीत सिन्हा आदि लोगो ने भाग लिया।

Top