You are here
Home > Koderma > सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बांधी समां,प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला पुरस्कार

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बांधी समां,प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला पुरस्कार

झुमरी तिलैया : सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति गुमो के तत्वावधान में सोमवार की रात स्कूली बच्चों के बीच नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता को जूनियर और सीनियर दो वर्गों में बांटा गया था। इस मौके पर गांव में नाट्य कला को जन्म देने वाले और विकसित करने वाले साहित्यकार नंद किशोर पांडेय मुख्य अतिथि और सीताराम पांडेय, त्रिवेणी पांडेय, भरत लाल पांडेय, शिव शंकर पांडेय, रामजी पांडेय विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इसके बाद शुरू हुआ विविध प्रस्तुतियों का दौर जो रात के लगभग एक बजे तक चलता रहा। प्रतियोगिता में शक्तिकांत सिन्हा, किशोर पांडेय, भरत लाल पांडेय और सतीश पांडेय ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप में रौनक पांडेय को प्रथम, सुलेखा एंड सुहानी ग्रुप को द्वितीय, डॉली एंड रिचा ग्रुप को तृतीय स्थान मिला। जबकि सीनियर ग्रुप में विवेकानंद पब्लिक स्कूल की प्रियंका कुमारी को प्रथम, संजय एंड ग्रुप को द्वितीय और प्रेमजीत राय को तृतीय स्थान मिला। सभी विजेताओं को मोमेंटो और सर्टिफिकेट दिया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय निवासी सूरज कुमार उर्फ छोटा शाहरुख को विशेष प्रस्तुति के लिए स्पेशल अवार्ड दिया गया। मंच संचालन मनोज पांडेय और भोला नाथ पांडेय ने किया। यह आयोजन विवेक पांडेय, संजय राम अनुराग पांडेय और चिंकू पांडेय की देखरेख में हुआ। इस मौके पर पूजा समिति के रतनलाल पांडेय के अलावा सौरभ पांडेय, रामजी वर्मा के अलावा हजारो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Top