You are here
Home > Koderma > बच्चो ने पर्यावरण,जल संरक्षण और पॉलीथिन का प्रयोग नही करने का संदेश पेंटिंग से दिया

बच्चो ने पर्यावरण,जल संरक्षण और पॉलीथिन का प्रयोग नही करने का संदेश पेंटिंग से दिया

हेयर ड्रेसिंग में युवती-महिलाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा

महाराज अग्रसेन जयंती के दूसरे दिन विविध कार्यक्रम

कोडरमा। झुमरी तलैया के श्री अग्रसेन भवन में श्री अग्रसेन जयंती समारोह के दूसरे दिन शुक्रवार को श्री अग्रवाल समाज के तत्वधान में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इसमें बच्चों युवतियों महिलाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कलाकृतियों के माध्यम से बच्चों ने कई तरह के चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न तरह की आकृतियां उकेरी ।प्रतियोगिता के लिए जूनियर एवं सीनियर बच्चों के लिए अलग-अलग थीम आधारित प्रतियोगिता आयोजित की गई ।जिसमें पर्यावरण ,जल संचयन एवं पॉलिथीन के दुरुपयोग पर बच्चों ने अपने-अपने कार्ड बोर्ड में कलाकृतियों को उकेरा।प्रतियोगिता में जूनियर में20 बच्चे तथा सीनियर में 40 बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता की परियोजना निदेशक नीतू चौधरी, कृतिका मोदी की देखरेख में आयोजित किया गया। इसके निर्णायक मंडल में अनीता परशुरामपुरिया, पूजा सिंघानिया, स्वाति अग्रवाल थी।

वहीं टर्न योर हेड हेयर ड्रेसिंग प्रतियोगिता में महिलाएं एवं युवतियों ने माथे पर अलग-अलग तरह के आर्ट प्रस्तुत कर लोगों को अचंभित किया। इस प्रतियोगिता में 22 प्रतिभागी ने हिस्सा लिया इसकी परियोजना निदेशक स्नेहा चौधरी ,ममता बंसल की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसके निर्णायक मंडल में शालू सेठ, श्रेया केडिया, ज्योति संगई मैं भूमिका निभाई। वहीं दूसरी ओर जयंती महोत्सव के दूसरे दिन कैरम प्रतियोगिता एवं लूडो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें महिला के अलावा युवक युवतियां प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। प्रतिभागियों को 29 सितंबर को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में समाज के सचिव मुन्ना सुल्तानिया,संयोजक प्रदीप हिसारिया,सहसंयोजक अनुज सरावगी के अलावा पवन भोजगढ़िया, पवन चौधरी, राजेश अग्रवाल , पवन दारुका, शिवकुमार पिलानिया , विजय पोद्दार, जगदीश शंघई, संजय अग्रवाल ,अजय अग्रवाल ,प्रदीप बंसल ,संजय अग्रवाल ,अरविंद चौधरी, संदीप हिसारिया, मोहित शंघई, मोहक सुल्तानिया , विपुल पिलानिया ,राकेश भोजनवाला , काजल गुप्ता ,सोनल खेतान, ममता नरेड़ी, मीना सुल्तानिया, शीतल पोद्दार ,नीतू अग्रवाल, प्रीति केडिया, रिद्धिमा अग्रवाल, शैलजा केडिया, वंदना अग्रवाल ,मला दारूका, मिनी हिसारिया, रजनी अग्रवाल, नीतू केडिया, बबीता केडिया, संतोष देवी हिसारिया आदि उपस्थित थे । 28 सितंबर को बुके मेकिंग ,पेपर एक्सप्लोजन बॉक्स, जरा नच के दिखा, आओ चले बचपन की और (पुराने अखबार से आकृति बनाना) जैसे प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसका परियोजना निदेशक नेहा हिसारिया ,ममता नेरेडी ,अनुमेहा कंदोई, शिल्पा अग्रवाल, अनामिका जगनानी, आंचल लड्ढा, मोहक सुल्तानिया पल्लवी सुल्तानिया आदि है 29 को सुबह पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी।

Top