You are here
Home > Jharkhand > चाइल्डलाइन कोडरमा द्वारा बच्चों एवं शिक्षकों के बीच खुला मंच कार्यक्रम का आयोजन

चाइल्डलाइन कोडरमा द्वारा बच्चों एवं शिक्षकों के बीच खुला मंच कार्यक्रम का आयोजन

कोडरमा : कोडरमा मुख्यालय अंतर्गत ग्राम चंद्रोड़ीह स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चाइल्डलाइन कोडरमा द्वारा बच्चों एवं शिक्षकों के बीच खुला मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसमें कुल 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया ,मंच के जरिए बच्चों ने  अपनी-अपनी समस्याओं को खुलकर रखा। कुछ बच्चों ने जहां विद्यालय में शिक्षकों की कमी को बताया तो कुछ बच्चों ने विद्यालय भवन की। चंद्रोडीह विद्यालय को 2005-06 में प्राथमिक से उत्क्रमित मध्य विद्यालय किया गया था , विद्यालय अभी दो कमरों का है। एक कमरा में कक्षा पहला से पांचवा तक के बच्चे बैठते हैं ,दूसरे कमरे में कक्षा छठा से आठवां के बच्चे  बैठते हैं।उसी कमरे में विद्यालय का ऑफिस भी संचालित है,और एमडीएम का राशन भी  रखा जाता है। चारदीवारी,शौचालय, खेलने का मैदान की कमी को भी रखा। चाइल्ड लाइन के टीम सदस्य ज्योति सिन्हा एवं पिंकी देवी के द्वारा सुरक्षित एवं असुरक्षित जगहों तथा गुड टच एवं बैड टच के बारे में विस्तार से बताया।  जितेन्द्र सिंह एवं उमेश कुमार के द्वारा बच्चों को स्वच्छता एवं बच्चों के अधिकार के बारे में बताया गया।बच्चों से जुड़ी समस्याओं को लेकर चाइल्ड लाइन टॉल फ्री नंबर1098 पर कॉल किया जाता है। मौके पर विद्यालय प्रभारी अविलेश कुमार,रामू प्रसाद,आनंद कुमार ,सृष्टि कुमारी,संध्या कुमारी, काजल,दीपिका कुमारी, अनिषा,सुजीत,धीरज,आकाश,सतीश,प्रिया कुमारी इत्यादि उपस्थित थे।

Top