You are here
Home > Jharkhand > चंदवारा : रैपिड एंटीजन किट जांच शिविर,87 जांच में 3 कोरोना पॉजिटिव निकले

चंदवारा : रैपिड एंटीजन किट जांच शिविर,87 जांच में 3 कोरोना पॉजिटिव निकले

चंदवारा :- कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और संभावित मरीजों की खोज करने के उद्देश्य से कोविड-19 की जाँच अंचल अधिकारी मो मुजाहिद व डॉ अनिल कुमार के नेतृत्व में चंदवारा प्रखण्ड के पुराना थाना के पास विशेष अभियान चलाकर की गई। एंटीजन किट के माध्यम से कैंप लगाकर जांच की गयी। कैम्प की शुरुवात डॉ अनिल कुमार व डॉ विनीत कुमार का जाँच कर किया गया । बतातें चले कि कुछ दिन पूर्व एक मिठाई दुकानदार व पुलिस लाइन के पुलिसकर्मियों का रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद से प्रखण्ड में संक्रमण का खतरा बढ़ गया । मंगलवार को 87 लोगो का जांच रैपिड एंटीजन जांच पद्धति से की गई । जिसमें 84 लोगो का जांच रिपोर्ट निगेटिव व 3 लोगो का रिपोर्ट पॉजिटिव आए। पॉजिटिव मरीजों को कोविड 19 हॉस्पिटल भेज दिया गया। पॉजिटिव पाए गए 3 लोग चंदवारा बस्ती के है। मौके पर चंदवारा प्रभारी डॉ अनिल कुमार, डॉ विनीत कुमार सिंह,BPM मुनाजिर,चन्दन किशोर पांडेय, संजीव राजहंस,लखन लाल भगत आदि उपस्थित थे।

Top