You are here
Home > Jharkhand > मकर संक्रांति त्योहार सबों के साथ मिलकर मनाने से खुशी की होती है अनुभूति- उमेश यादव

मकर संक्रांति त्योहार सबों के साथ मिलकर मनाने से खुशी की होती है अनुभूति- उमेश यादव

मकर संक्रांति पर फोरलेन चौक के समीप कार्यक्रम आयोजित

कोडरमा। संयुक्त विस्थापित एवं प्रभावित मोर्चा के तहत बांझेडीह फोरलेन चौक के समीप मकर संक्रांति समारोह आयोजित किया गया। युवा नेता उमेश यादव व अरुण यादव के नेतृत्व में संक्रांति पर दही, चूड़ा, तिलकुट का सेवन सैंकड़ो लोगों ने किया। युवा नेता उमेश यादव ने कहा कि भारतीय संस्कृति में मकर संक्रांति का पर्व ऋतु परिवर्तन के महत्व के साथ मनाया जाता है। ग्रामीण परिवेश में इस त्योहार का अपना अलग और अनूठा महत्व है। उन्होंने जिले भर के लोगों को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि गांव में सबों के साथ मिलकर त्योहार मनाने से आपसी सौहार्द विकसित होती है। उन्होंने कहा कि सालों से मकर संक्रांति के अवसर पर सामूहिक रूप से दही,चूड़ा, तिलकुट खाने की परंपरा का निर्वहन किया जा रहा। उन्होंने कहा कि यह परम्परा आगे भी जारी रहेगी। मौके पर चंदवारा प्रमुख लीलावती देवी, दुर्गा प्रसाद, लक्ष्मण यादव, अरुण यादव, बलराम राणा, समीम अंसारी, महेंद्र यादव, बालेश्वर साव, राजू यादव, अजय सिंह, परमेश्वर साव, मुखिया अशोक यादव, गाजी खान, सतीश भारती, राजकुमार साव, आशीष पांडेय, सुधीर यादव समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

Top