You are here
Home > Jharkhand > कैलाश सत्यार्थी का 67 वाँ जन्मदिन मना,सुरक्षित बचपन दिवस पर खेल महोत्सव का आयोजन

कैलाश सत्यार्थी का 67 वाँ जन्मदिन मना,सुरक्षित बचपन दिवस पर खेल महोत्सव का आयोजन

डोमचांच । धरगांव पंचायत के बाल मित्र ग्राम कुसमई (लक्ष्मीपूर), बंगाखलार के करारी, ढाब पंचायत के यादव टोला और मेघातरी पंचायत के चिरकुंडी और करहरिया में नोबल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के 67 वाँ जन्मदिन के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कुसमाई (लक्ष्मीपुर)में खेल महोत्सव का शुभारंभ मुखिया सुरेश यादव के द्वारा किया गया। मुखिया ने अपने संबोधन में कहा कि बाल अधिकार कार्यकर्ता सह नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के संघर्ष और संकल्प का प्रतिफल है कि आज बच्चों की शिक्षा ,सुरक्षा एवं सामाजिक न्याय को लेकर दुनियां भर की सरकारें जागी हैं। बचपन बचाओ आंदोलन और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन की लंबी लड़ाई की वजह से लाखों बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लौटी है।

बनपोक,लक्ष्मीपुर,कुसमाई और देवपुर के बच्चों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया गया।खेल महोत्सव में सैकड़ों बच्चों ने कुर्सी रेस ,बिस्कुट रेस,100 मीटर दौड़,पेंटिंग प्रतियोगिता सहित कई खेलों में हिस्सा लिया, विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। उपस्थित लोगों से बाल श्रम,बाल विवाह और बाल व्यापार के खिलाफ़ एकजुट रहने का संकल्प भी दिलाया गया।

सुरक्षित बचपन दिवस को सफल बनाने में धरगांव , मेघातरी, ढाब,बंगाखलार पंचायत के प्रतिनिधि,वार्ड सदस्य,विद्यालयों के शिक्षक,समूह के लोग,बाल मित्र ग्रामों के बच्चे और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के सहायक परियोजना पदाधिकारी मनोज कुमार,सज्जाद हुसैन,बाल मित्र ग्राम कार्यकर्ता,अमित कुमार,चन्दन कुमार ,सुबोध कुमार, उमाशंकर कुमार ,संजय राय, आनंद ओझा, वीरेश प्रसाद,निकिता कुमारी,आनन्दी कुमार,शत्रुघन मिश्रा सहित विभिन्न बाल मित्र ग्रामों के लोग मौजूद थे।

Top