You are here
Home > Jharkhand > CBSE 12 th RESULT – ग्रिज़ली विद्यालय के छात्र साइंस व कॉमर्स में डिस्ट्रिक्ट टॉपर

CBSE 12 th RESULT – ग्रिज़ली विद्यालय के छात्र साइंस व कॉमर्स में डिस्ट्रिक्ट टॉपर

विज्ञान में डीएवी-ग्रिज़ली के छात्र संयुक्त टॉपर,दोनों को मिले 96.60 % अंक

साइंस टॉपर किशन कुमार

कोडरमा। CBSE बोर्ड के 12 वीं कक्षा का परिणाम 12 जुलाई को घोषित कर दिया गया। परिणाम घोषित होने के बाद छात्र-छात्राओं में परिणाम शीघ्र देखने को लेकर खासा उत्साह देखा गया। CBSE बोर्ड के टॉपर में इसबार विज्ञान में जिला टॉपर 2 छात्र बनें है। विज्ञान टॉपर होने का ख्याति DAV स्कूल के हनी प्रधान और ग्रिजली विद्यालय के तिलैया डैम के किशन कुमार को 96.60 फीसद अंक लाने पर प्राप्त हुआ है। दोनों को संयुक्त रूप से जिला टॉपर घोषित किया गया है। जबकि कॉमर्स में ग्रिजली विद्यालय की ज्योति कुमारी 96.2 % अंक के साथ जिला टॉपर होने का ख्याति प्राप्त किया है।

ग्रिजली विद्यालय के 100 % छात्र सफल

ग्रिजली विद्यालय में विज्ञान संकाय में कुल 66 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिनमें शत प्रतिशत छात्र सफल हुए । छात्र किशन कुमार 96.6 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में टॉप किया। उसे गणित में 97, भौतिकी विज्ञान में 95, रासायन शास्त्र में 95, अंग्रेजी में 96 एवं शारीरिक शिक्षा में 98 अंक मिला है। वहीं दूसरे स्थान पर ऋषि राज 96.2 प्रतिशत एवं तीसरे स्थान पर प्रेरणा कुमारी 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। चौथे स्थान पर फैजल अंसारी ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

ग्रिज़ली के 13 छात्र का कॉमर्स में 90 प्रतिशत से ज्यादा स्कोर

वाणिज्य संकाय में ज्योति कुमारी 96.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त की। दूसरे स्थान पर वर्षा कुमारी 95 प्रतिशत, तीसरे स्थान पर अशफाक ।हैदर 94 प्रतिशत एवं चौथे स्थान पर मंयक तरवे 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वाणिज्य संकाय में कुल 57 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिनमें शत प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। ज्योति कुमारी को अंग्रेजी में 95, अर्थशास्त्र में 91, बीएसटी में 96, एकाउंट में 95, शारीरिक शिक्षा में 96 अंक हासिल हुआ है। कुल 57 छात्र मे 90 प्रतिशत से ऊपर 13 छात्र एवं 75 से 89 प्रतिशत में 29 छात्र रहे।

ग्रिज़ली परिवार ने छात्रों को दी बधाई

छात्रों के इस शानदार सफलता पर विद्यालय के निदेशक अविनाश सेठ, मनीष कपसिमे, प्राचार्य वीके झा, सीईओ प्रकाश गुप्ता समेत सभी शिक्षकों ने खुशी जाहिर करते हुए सभी सफल छात्रों को बधाई दी।

Top