You are here
Home > Jharkhand > लड़के ने लड़की की मांग में भर दी सिंदूर,पहनाया मंगलसूत्र, वीडियो हुआ वायरल,जेजे कॉलेज का बताया जा रहा दृश्य!

लड़के ने लड़की की मांग में भर दी सिंदूर,पहनाया मंगलसूत्र, वीडियो हुआ वायरल,जेजे कॉलेज का बताया जा रहा दृश्य!

कोडरमा। इश्क़ ऐसा परवान चढ़ा की शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाला कॉलेज परिसर में ही प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के मांग में सिंदूर भर डाली और गले मे मंगलसूत्र पहना दी। जी,हां कुछ ऐसी ही तश्वीर वायरल हो रही है। मांग भरने का दृश्य को मोबाइल कैमेरा के जरिये 2 मिनट से ज्यादा समय का वीडियो भी बनाया गया है। वीडियो में लड़की अपने हाँथ में सिंदूर रखी हुई है, जिससे लड़का चुटकी में भर कर लड़की की मांग भर रहा। साथ ही मंगलसूत्र भी पहनाते नजर आ रहा है। मांग भरने के बाद प्रेमी अपनी प्रेमिका से अपना वादा पूरा करने की बात कहते नजर आ रहा है। वहीं मांग भरने के बाद दोनों एक साथ होकर तश्वीर भी खींचा रहें है।

मांग भरने वाली इस वीडियो में लड़का बीच बीच मे किसी की आने की आहट सुन थोड़ा घबड़ाया भी नजर आ रहा है। #मांग #भरने #वाली वीडियो इन दिनों कोडरमा में खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो कॉमर्स, डिपार्टमेंट,जेजे कॉलेज, झुमरीतिलैया का है। वीडियो जिस कमरे में बना है, उस कमरे का रंग बिल्कुल हूबहू जे जे कॉलेज के कमरे के रंग रंग से मिलता है। बतादे की जे जे कॉलेज में हाल ही में रंग रोगन का कार्य हुआ है। वही लड़की ने जो ड्रेस पहन रखा है, वो ड्रेस भी जेजे कॉलेज का ड्रेसकोड है।इसी कारण वीडियो देख लोग इसे जेजे कॉलेज का बताया जा रहा। वीडियो व्हाट्सएप्प और फेसबुक पर लाइक,कमेंट के साथ खूब वायरल हो रहा। प्रेमी-प्रेमिका कौन है और कहां का है,इस बारे में पता लगाया जा रहा। इस वायरल वीडियो के बारे में कॉलेज प्रसाशन फिलहाल जांच कर रही है। हालांकि इस तरह के वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह तरह के कमेंट भी कर रहें है। हालांकि प्रभारी प्राचार्य ने वीडियो की पुष्टि की है और घटना कॉलेज की ही होने की बात कही है।

वीडियो कॉलेज का ही है, हो रही कॉलेज स्तर का जांच-प्रभारी प्राचार्य

प्रभारी प्राचार्य डॉ जेके प्रसाद छुट्टी में है। प्रोफेशर इंचार्ज पवन सिंह प्रभारी प्राचार्य की भूमिका में है। उन्होंने बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है। वीडियो जेजे कॉलेज की ही है। उन्होंने वीडियो कमरा संख्या 18 की होने की पुष्टि की है। उन्होंने पूरे मामले की जांच करने की बात कही है।

Top