You are here
Home > Jharkhand > प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक,कोरोना टीकाकरण को लेकर सभी कर्मियों को रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश

प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक,कोरोना टीकाकरण को लेकर सभी कर्मियों को रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश

रिपोर्ट-धीरज कुमार

चंदवारा-: प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की मीटिंग की गई। बैठक में प्रधान कार्यकारी अध्यक्ष लीलावती देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार यादव, अंचलाधिकारी मोहम्मद मुजाहिद अंसारी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार मौजूद थे। बैठक में कोरोना टीकाकरण को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान कोरोना टीकाकरण को लेकर सभी कर्मियों को रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया गया। अंचलाधिकारी मोहम्मद मुजाहिद अंसारी ने कहा कि रजिस्ट्रेशन के उपरांत संबंधित लोगों के मोबाइल पर कोडरमा सीएचसी से कॉल या मैसेज आने के उपरांत उन्हें टीकाकरण किया जायेगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार यादव ने प्रखंडकर्मियों से आने वाले समय में सर्वसाधारण को टीकाकरण के लिए तैयार करने, डेटाबेस बनाने और जागरूक करने का निर्देश दिया। बैठक में मुखिया महेंद्र यादव, मुखिया धीरज कुमार, बीपीओ राकेश रंजन, जेई विकास कुमार, पंचायत सचिव आनंद देव यादव, मनोज कुमार, रोजगार सेवक मिथिलेश रजक, इरफान उल हक, संजय राही, अफाक आलम, संतोष कुमार, नागेश्वर प्रसाद, बीएफटी प्रदीप सिंह, हदीश अंसारी, संतोष पासवान सहित बाल विकास परियोजना विभाग एवं अन्य विभागों के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

Top