You are here
Home > Jharkhand > प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण सह धावा दल की बैठक सम्पन्न, बाल श्रम रोकथाम को लेकर कई निर्देश

प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण सह धावा दल की बैठक सम्पन्न, बाल श्रम रोकथाम को लेकर कई निर्देश

प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति का गठन

झुमरीतिलैया। अंचल कार्यालय परिसर के सभागार में प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति/धावा दल की बैठक सीओ सह बीडीओ अशोक राम की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वप्रथम प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति का गठन किया गया। साथ ही धावा दल की बैठक में जिले के बाल श्रमिकों का रेस्क्यू करके जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को चाइल्ड लाइन के सदस्यों को सूचित करने का निर्देश अंचल अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि वे चाइल्ड लाइन के सदस्यों को सहयोग करेंगे। चाइल्ड लाइन के सदस्यों को निर्देश दिया गया कि 1098 टोल फ्री no पर बाल श्रमिकों से संबंधित सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए वरीय पदाधिकारी को सूचित करेंगे। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाला ढाबा, होटल,प्रतिष्ठान आदि का निरीक्षण करेंगे ताकि इस क्षेत में कोई भी बाल श्रमिक कार्य नही करे। बैठक में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी,विधि सह परिवेक्षा पदाधिकारी,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ कोडरमा, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, थाना प्रभारी, कोडरमा, तिलैया, सीआई धीरेंद्र कुमार, महिला पर्यवेक्षिका ,सोनी कुमारी, ज्योति कुमारी सिन्हा, पिंकी देवी, मुकेश नारायण, चाइल्ड लाइन के सदस्य एवं लिपिक अंचल कार्यालय कोडरमा शशि कुमार पांडेय, प्रधान लिपिक गिरिधारी प्रसाद आदि उपस्थित थे।

Top