You are here
Home > Jharkhand > किसान आंदोलन के समर्थन मे गणतंत्र दिवस के दिन तिलैया मे निकला बाइक जुलूस

किसान आंदोलन के समर्थन मे गणतंत्र दिवस के दिन तिलैया मे निकला बाइक जुलूस

झुमरीतिलैया – दो माह से चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन मे दिल्ली मे निकले ट्रैक्टर परेड के समर्थन मे गणतन्त्र दिवस के अवसर पर तिलैया मे मंगलवार को निकला बाइक जुलूस. डॉ० भीमराम अम्बेडकर व सुभाष चन्द्र बोस की प्रतीमा पर माल्यार्पण कर किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले निकले जुलूस का नेतृत्व सीटू राज्य कमिटी सदस्य संजय पासवान, जिप सदस्य महादेव राम, किसान सभा के असीम सरकार, एआईकेएस के प्रकाश रजक, किसान महासभा के राजेन्द्र महतो, सिविल सोसाइटी के उदय द्विवेदी, चरणजीत सिहं, आप के दामोदर यादव, दलित नेता प्रकाश अम्बेडकर, मजदूर नेता प्रेम प्रकाश, एटक नेत्री सोनीया देवी, डीवाईएफआई के परमेश्वर यादव, ने किया. जुलूस के दौरान जय जवान जय किसान, कृषि विरोधी काला कानून वापस लो, अडानी अम्बानी की दलाली नहीं चलेगी आदि नारों से तिलैया शहर गुंज उठा.

जुलूस शहर का भ्रमण कर झंडा चौक पर पहुँचकर असीम सरकार की अध्यक्षता मे हई सभा मे वक्ताओं ने कहा कि लाल किले पर जिन असामाजिक तत्वों ने धार्मिक झंडा लगा दिया, उसकी अगुवाई दीप संधु कर रहा था जो प्रधानमंत्री जी व अन्य बीजेपी नेताओं का नजदीकी है, भाजपा के लिए चुनाव प्रचार भी कर चूका है. प्रधानमंत्री जी के साथ उसकी तस्वीर आसानी से मिल जाती है। बीजेपी के अन्य नेताओं के एक अत्यंत नजदीकी व्यक्ति द्वारा लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराना महीनों से चल रहे किसान आंदोलन को बदनाम करने की भाजपा और आरएसएस की साजिश है. गणतंत्र दिवस के दिन जब सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहती है, तब पुलिस के सामने उपद्रवि लाल किला पर कैसे चढ़ गए यह सरकार को जवाब देना होगा. नेताओं ने कहा कि जब तक तीन कृषि कानून वापस नहीं होगा, किसानों का संघर्ष जारी रहेगा. सभा मे उप प्रमुख बिरेन्द्र यादव, ईश्वरी राणा, बिनोद पाण्डेय, अर्जुन यादव, महेश सिहं, जयप्रकाश वर्मा, शम्भु पासवान, प्रकाश यादव, चेतलाल दास, शिवपुजन पासवान, वासुदेव साव, जितेन्द्र दास, राजेश दास, नरेन्द्र कुमार, शुभ्रोज्योति सरकार, राजेन्द्र भूइयां, सरिता रानी सहित बड़ी संख्या लोग मौजूद थे.

Top