You are here
Home > Jharkhand > वैज्ञानिक समाजवाद की स्थापना चाहते थे भगत सिंह : संजय पासवान

वैज्ञानिक समाजवाद की स्थापना चाहते थे भगत सिंह : संजय पासवान

शहीदे आज़म भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहादत दिवस मनाया गया

कोडरमा – भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) ने मध्य विद्यालय चूटीयारो मे शनिदेव कुमार की अध्यक्षता मे शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की 90वीं शहादत मनाया. इस अवसर पर शहीदों के तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजली अर्पित किया गया. जहां इन्कलाब जिन्दाबाद, शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुँचाएंगें, शहीदों ले लो लाल सलाम आदि गगनभेदी नारे लगाये जा रहे थे. इस अवसर पर डीवाईएफआई के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि 23 मार्च 1931 को भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव को ब्रिटिश साम्राज्यवादियों द्वारा फांसी दी गई थी. वे चाहते थे कि साम्राज्यवाद का खात्मा हो तथा शोषणकरी व्यवस्था खत्म हो, साम्प्रदायिक सद्भाव बना रहे, वर्गीय भेदभाव खत्म हो और वैज्ञानिक समाजवाद की स्थापना हो. इसी विचार को लेकर वह देश हिन्दुस्तान की आजादी के लिए कुर्बान हुए थे. आजादी के दौरान हासिल किए गए जनतांत्रिक,धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को मौजूद केंद्र सरकार ब्रिटिश हुकूमत की तरह कुचलने में लगी हुई है. सही बात उठाने व संघर्ष करने पर उनके ऊपर देशद्रोह के मुकदमे करके दबाने का काम कर रही है. यह शहीदों के विचारों के विपरीत है और शोषणकारी रास्ता है। हमे आज शहीद दिवस पर संकल्प लेना चाहिए कि हम शहीद भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव के दिखाये रास्ते पर आगे बढ़ेंगे और एक नये समाज का निर्माण करेंगे. यही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. जिला सचिव सुरेन्द्र राम ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ डीवाईएफआई के सदस्य सजग है और लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. कार्यक्रम मे शिवपुजन पासवान, विक्रम सिंह, सन्नी कुमार, प्रवीण कुमार, सोनू राना,सिकन्दर कुमार, बोधी कुमार, संतोष कुमार, पृथ्वी राज चौहान, सचिन कुमार, राहुल कुमार, गोविन्द कुमार, सुरज कुमार, दिनेश कुमार, नवीन कुमार, त्रिलोकी कुमार, रूपेश कुमार, चन्दन कुमार, सागर कुमार, नरेश राम, दिनेश गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Top