You are here
Home > Jharkhand > BGVS का 32 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय,22 दिसम्बर से 5 जनवरी तक चलेगा पखवारा

BGVS का 32 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय,22 दिसम्बर से 5 जनवरी तक चलेगा पखवारा

कोडरमा। भारत ज्ञान विज्ञान समिति, कोडरमा की बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष राम रतन अवध्या की अध्यक्षता में हुई। बैठक में भारत ज्ञान विज्ञान समिति का 32 वां स्थापना दिवस आगामी 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक पखवारा के रूप में मनाने का फैसला लिया गया। जिलाध्यक्ष ने वर्तमान परिस्थितियों मे BGVS के सामने की चुनौतियों पर प्रकाश डाला। जिला सचिव जयप्रकाश यादव ने गत बैठक के फैसलों और उसके अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।

चर्चा के उपरांत 22 दिसंबर को कोडरमा के अनंतडीह, कमईडीह में जिला स्तरीय स्थापना दिवस मनाने का फैसला लिया गया ।उक्त स्थल पर स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात 24 से 27 दिसंबर तक पंचायतों में स्थापना दिवस मनाते हुए 27 दिसंबर को मरकच्चो,28 को जयनगर,30 दिसंबर को सतगांवा,31 दिसंबर को चंदवारा और 5 जनवरी डोमचांच में स्थापना दिवस मनाने का फैसला लिया गया । ज्ञात हो कि भारत ज्ञान विज्ञान समिति का स्थापना मानव संसाधन विकास विभाग के आग्रह पर 22 दिसंबर 1989 को हुई जो देश के करीब 300 से ऊपर जिलों में साक्षरता अभियान में सक्रिय भागीदारी की।

अब तक समिति मानव संसाधन विकास विभाग , पंचायती राज ,ग्रामीण विकास विभाग , विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सामाजिक 27 न्याय एवं अधिकारिता ,स्वास्थ्य ,वन एंव पर्यावरण ,कल्याण ,महिला एवं बाल विकास तथा जैसे मंत्रालय के साथ काम किया। समिति शिक्षा का अधिकार ,सूचना का अधिकार और काम का अधिकार आदि लागू करवाने मे भी अहम भूमिका अदा किया। जन स्वास्थ्य अभियान तथा भोजन अधिकार जैसे राष्ट्रीय आंदोलनों में सक्रिय रही है। इस दौरान विज्ञान का प्रचार प्रसार ,वैज्ञानिक सोच का प्रचार प्रसार तथा वैज्ञानिक सोच पर हो रहे हमले का डटकर मुकाबला किया है। BGVS 32 वें स्थापना दिवस के मौके पर समिति के सामने अनेक चुनौतियां हैं। यह वैज्ञानिक चेतना बनाम अंधविश्वास ,प्रगतिशील विचार बनाम रूढ़िवादिता और यथा स्थितिवाद के बीच का है। इसपर वैचारिक संघर्ष को तेज कर काबू पाया जा सकता है। जिला इकाई ने विचार-विमर्श कर ए आई पी एस एन के आह्वान पर आगामी 23 दिसंबर को किसान दिवस पर जिले के 120 गांव में किसान संवाद आयोजित करने का निर्णय लिया। जिसके माध्यम से कृषि संकट ,वर्तमान कृषि बिल और आगे के रास्ते पर किसानों से विचार विमर्श किया जाएगा ।राष्ट्रीय कमेटी के आह्वान पर जिला मे दो लाख रुपया ,अनाज संग्रह करने का फैसला लिया गया। बैठक में प्रकाश यादव , सकिन्दर कुमार ,महेंद्र पासवान ,अनिता कुमारी ,मंजू देवी ,पिंकी देवी, सीता देवी ,जंग बहादुर सिंह ,राजेंद्र कुमार ,महेश बैठा ,वीरेंद्र यादव ,जगन्नाथ यादव , दिनेश चौधरी आदि भाग लिए अंत में अनिल पासवान के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक के समापन हुई।

Top