You are here
Home > Jharkhand > बार एसोसिएशन चुनाव- जगदीश सलूजा 7वीं बार बनें अध्यक्ष,सचिव बनें मनीष

बार एसोसिएशन चुनाव- जगदीश सलूजा 7वीं बार बनें अध्यक्ष,सचिव बनें मनीष

कोडरमा।। कोडरमा बार एसोसिएशन के चुनाव में 3 बजे तक बुधवार को मतदान प्रक्रिया चली। देर शाम आए चुनाव परिणाम में 7 एसोसिएशन समेत 9 कार्यकारिणी सदस्यों के नाम सामने आए। चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न हुई। दो सालों के कार्यकाल वाली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष, लाइब्रेरियन और 9 कार्यकारिणी की घोषणा निर्वाची पदाधिकारी ने किया। बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न कराने में मुख्य निर्वाची पदाधिकारी सुरेश प्रसाद, सह निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार लाल,हरिशंकर कुमार का योगदान रहा। साथ ही प्रेक्षक के तौर पर राधेश्याम गोस्वामी व राजकुमार झारखण्ड बार कॉउंसिल से कोडरमा पहुंचे थे।

अध्यक्ष पद पर 7 वीं बार जगदीश सलूजा जीते, सचिव पद पर मनीष कु सिंह जीते

कोडरमा बार एसोसिएशन के चुनाव में हर बार की तरह इस बार भी जगदीश सलूजा एकतरफा चुनाव जीतने में कामयाबी हासिल की। जगदीश सलूजा के खिलाफ लक्ष्मण चौधरी को महज 83 वोट मिले। जबकि जगदीश सलूजा को 198 वोट मिले। सचिव पद पर मनीष कुमार सिंह को 125 वोट, जबकि प्रतिद्वंदी शैलेन्द्र कुमार अभय को 43 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर धीरज जोशी को 131,प्रतिद्वन्दी अरुण कुमार को 115,कोषाध्यक्ष पद पर मोतीलाल शर्मा को 179,जबकि प्रतिद्वन्दी उमाकांत सिन्हा को 51 वोट मिले। सह कोषाध्यक्ष पद पर रितम कुमार को 149,जबकि प्रतिद्वन्दी जय गोपाल शर्मा को 129 मत मिले। संयुक्त सचिव (प्रशासन) पद पर प्रशांत कुमार को 174 जबकि उनके विरुद्ध खड़े उम्मीदवार अरुण मिश्रा को 103 वोट मिले। लायब्रेरियन पद पर अरुण सिंह को 112,जबकि प्रतिद्वन्दी वचन देव आर्य को 84 वोट मिले।

ये बने कोडरमा बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य

बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य में रीना कुमारी, आमिर निजामी, चंदन कुमार पांडेय, गोरखनाथ सिंह, सुधांशु पांडेय, प्रदीप कुमार, अनिल कुमार गुरु, सुरेश कुमार बिहारी, कृष्णदेव यादव चुने गए।

Top