You are here
Home > Jharkhand > झरनाकुंड धाम में पूजा पाठ पर रोक,अंतिम सोमवारी को उमड़ती है शिवभक्तों की भीड़

झरनाकुंड धाम में पूजा पाठ पर रोक,अंतिम सोमवारी को उमड़ती है शिवभक्तों की भीड़

कोडरमा।। सावन माह की तीन सोमवारी बीत जाने के बाद शिवालयों में बढ़ते भीड़ के मद्देनजर झरनाकुण्ड शिवालय को आखिरकार बंद कर दिया गया है। झरनाकुण्ड शिवालय में हर सोमवारी को शिवभक्तों की भीड़ उमड़ रही थी। भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही किया जा रहा था। वहीं जलाभिषेक व पूजा अर्चना करने आने वाले लोग बिना माश्क़ के ही पहुंच रहे थे। जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया था।

इधर कोडरमा जिले में सावन पूर्णिमा और आखिरी सोमवारी को झरनाकुण्ड से जल उठाकर ध्वजाधारी धाम तक कांवर पद यात्रा निकलती है। जिसमें हज़ारो शिवभक्त शामिल होते है। कोरोनाकाल में धार्मिक स्थलों पर पूजा पाठ पर रोक लगी है। सरकार व प्रशासन का साफ निर्देश है कि पूजा स्थल पर भीड़ जमा ना हो। लोग घरों में रहकर ही पूजा अर्चना करें।इसबार देवघर स्थित बाबाधाम में भी जलाभिषेक, कांवर यात्रा पर रोक लगी है।

कोरोना काल मे शिवालयों में भीड़ जमा ना हो,इसके लिए ऐतिहातन कई कदम उठाए गए है। इधर झुमरीतिलैया के झरनाकुण्ड में आखिरी सोमवारी को कांवर पद यात्रा में शामिल होने के लिए जल उठाने वालों की भीड़ जमा नही हो। इसके लिए झरनाकुंड विकास समिति ने ऐतिहातन कदम उठाया है। झरनाकुण्ड शिवालय को बंद कर दिया गया है। मंदिर के मुख्य द्वार पर कोविड-19 के मद्देनजर सील कर दिया है। झरनाकुंड विकास समिति के अध्यक्ष मनोज यदुवंशी और संयोजक गंगा यादव ने बताया कि सावन माह में झरनाकुण्ड धाम में भगवान शिव को जलाभिषेक करने लोग पहुंचते है। साथ ही अंतिम सोमवारी को भारी संख्या में लोग कांवर पद यात्रा में शामिल होने के लिए यहां से जल उठाते है। समिति ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार व जिला प्रशासन के निर्देश का शत प्रतिशत पालन कराने के लिए ऐतिहातन निर्णय लिया है। झरनाकुण्ड धाम को बंद कर दिया गया है। उन्होंने सभी शिवभक्तों से अपील किया कि घर मे रहकर ही पूजा अर्चना करे। मौके पर महेश यादव, काशीनाथ यादव शुशील राणा, अजय पंडित, लाल बाबा आदि मौजूद थे।

Top