You are here
Home > Jharkhand > बदलता झारखण्ड का बदहाल तस्वीर,ब्लड जांच के नाम पर 300-400 रुपया की हुई वसूली,जमीन पर लिटाया

बदलता झारखण्ड का बदहाल तस्वीर,ब्लड जांच के नाम पर 300-400 रुपया की हुई वसूली,जमीन पर लिटाया

इलाज के बाद महिलाओं को स्ट्रेचर तक नहीं मिला, जिसकी वजह से उनके परिजन उन्हें हाथों में उठाकर बाहर लाए

कोडरमा जिले के सदर ब्लॉक स्थित पीएचसी में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का एक मामला सामने आया है। कोडरमा पीएचसी में जिन महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन किया गया उन्हें ही जमीन पर लिटा दिया गया।

महिलाओं के लिए नसबंदी ऑपरेशन के बाद बेड तक नहीं मिला और ठंड के इस मौसम में जमीन पर ही लेटा दिया गया। सिर्फ यही नहीं, इलाज के बाद उन्हें स्ट्रेचर तक नहीं मिला, जिसकी वजह से वार्ड ब्यॉय उन्हें हाथों में उठाकर बाहर लाए। जमीन पर ऐसे लेटाने से महिलाओं को इंफेक्शन का खतरा भी था।

नियमानुसार नसबंदी आपरेशन के बाद महिलाओं को ठंड और संक्रमण से बचाने के लिए पलंग पर लिटाना जरूरी होता है. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद आला अधिकारियों ने कार्रवाई की बात कही है।जब इस बाबत स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल ने टारगेट का हवाला देते हुए कहा कि भले ही सुविधा ना हो, लेकिन हमें तो ऑपरेशन करना ही करना है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बेड तो 4 ही हैं ,लेकिन ऑपरेशन का टारगेट बड़ा मिला है जिसे पूरा करने के लिए स्वास्थ्य कर्मी जी जान से लगे हुए हैं । भले ही स्वास्थ्य कर्मी जी जान से लगे हो मरीजों की जान तो हलक में ही दिखती हैं। पैसे लेने की बात पर भी स्वास्थ्य प्रभारी का कहना है कि जो स्वास्थ्य कर्मी पैसा लिया है उसका नाम बताएं ।अब बेचारे मरीज स्वास्थ्य कर्मी का नाम पूछे या अपना इलाज करवाएं। बहरहाल कोडरमा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के हालत को देखकर तो यही अंदाज लगाया जा सकता है कि मरीजों का इलाज आज भी बीमार हॉस्पिटल में ही किया जाता है।

Top