You are here
Home > Jharkhand > चाईल्ड लाइन द्वारा जागरूकता सह सहायता शिविर का आयोजन

चाईल्ड लाइन द्वारा जागरूकता सह सहायता शिविर का आयोजन


सतगावां। चाइल्ड लाइन सब सेंटर एवं राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में चाल्डलाइन जागरूकता सह सहायता शिविर का आयोजन किया गया। सहायता शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव के कर कमलों के द्वारा फिता काट कर किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान विगत बीस वर्षों से लगातार यह शिविर का आयोजन करते आ रही है। जिससे बच्चे के साथ साथ श्रद्धालुओं और व्यवसायियों को मदद प्राप्त होगा। राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान के द्वारा किए जा रहे कार्यों का सराहनीय कदम बताया। साथ ही मेला परिसर में शांतिपूर्ण माहौल व साफ सफाई रखने की अपील की। तीन दिवसीय जागरूकता सह सहायता शिविर के माध्यम से मेला में गुम 25 बच्चों को परिजनों को सौंपा गया। साथ ही शिविर में 15 लोगों का ईलाज कराया गया। शिविर का समापन चाइल्ड लाइन सब सेंटर के निदेशक मनोज दांगी के द्वारा किया गया । शिविर को सफल बनाने में चाइल्डलाइन सब सेंटर के टीम लीडर बबलू कुमार एवं राजेश पासवान का अहम भूमिका रही ।

Top