You are here
Home > Jharkhand > संक्रमण रोकने के लिए सख्ती के साथ जागरूकता अभियान भी जरूरी : सीपीएम

संक्रमण रोकने के लिए सख्ती के साथ जागरूकता अभियान भी जरूरी : सीपीएम

कोडरमा – मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय पासवान ने बयान जारी कर कहा कि झारखंड में जहाँ कोविड महामारी से रिकवरी की दर बेहतर दिख रही थी अब संक्रमण की संख्या में हो रही बढोतरी चिंता का विषय है. कोरोना से निपटने मे लगे डाक्टरों, हेल्थ वर्करों और सफाईकर्मियों व अन्य सरकारी कर्मी के बीच संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और अन्य लोगों मे संक्रमण की घटनाओं में तेजी से बढोतरी होने का कारण स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी का गंभीरता से पालन नहीं होना है. सीपीएम राज्य सरकार से मांग करती है कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शारीरिक दूरी और मास्क का उपयोग करने के प्रति पूरी सख्ती बरती जाए और साथ ही साथ बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान संगठित किया जाय.

सीपीएम ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में कुछ ठोस सुझाव देते हुए कहा था कि प्रखंड स्तर तक सर्वदलीय कमिटियों का गठन कर जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन्न जन संगठनों, सामाजिक संगठनों और ट्रेड यूनियनों से वालंटियरों का चयन किया जाय. इन्हें महामारी के रोकथाम से संबंधित दो दिन का प्रशिक्षण देकर जागरूकता अभियान के काम मे लगाया जाय जैसा कि केरल मे किया गया. इसके बहुत ही सकारात्मक परिणाम आयेंगे. लेकिन राज्य सरकार केवल प्रशासनिक मशीनरी के सहारे ही कोरोना से निपटने की योजना बना रही है. इसलिए सीपीएम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह करता है कि कल होने जा रही मंत्रिपरिषद की बैठक मे इस सुझाव पर चर्चा कर इस सुझाव के कार्यान्वयन के लिए उचित कदम उठायें क्यों कि इस संकट से निपटने के लिए प्रभावी जनसहयोग की ज्यादा जरुरत है.

Top