You are here
Home > Jharkhand > राज्यव्यापी आंदोलन के तहत पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक ने विधायक आवास घेरा,मांग पत्र सौंपा

राज्यव्यापी आंदोलन के तहत पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक ने विधायक आवास घेरा,मांग पत्र सौंपा

कोडरमा। पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ ने कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव के आवास के समक्ष 12 जनवरी को प्रदर्शन/घेराव किया। पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ ने राज्यव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय विधायक डॉ नीरा यादव का आवास घेराव किया। पंचायत स्वयं सेवक ने आवास घेराव कर विधायक को दो सूत्री मांग को लेकर स्मार पत्र सौंपा। पंचायत स्वयं सेवक संघ ने स्मार पत्र के माध्यम से प्रोत्साहन राशि को हटाकर उचित मानदेय और स्थायीकरण की मांग की।विधायक आवास के समक्ष स्वयंसेवको ने समान काम का समान वेतन देना होगा, सभी स्वयंसेवकों को उचित मानदेय देना होगा ,सभी स्वयंसेवक को अस्थाई करो आदि नारे लगाए। विधायक आवास के समक्ष सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह तथा संचालन जिला सचिव महेश कुमार ने किया। सभा को संबोधित करते हुए पंचायत स्वयं सेवकों ने कहा कि विगत 5 वर्षों से केंद्र तथा राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण निभा रही है। सरकार ने कार्य के बदले प्रोत्साहन राशि तय की है जो उचित व समय पर नहीं मिलता है। मुकेश कुमार यादव ने कहा कि राज्य सरकार पंचायत सेवकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उचित प्रोत्साहन राशि व मानदेय नहीं मिलने के कारण पंचायत स्वयंसेवको के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। साथ ही कहा कि सरकार यदि हमारी मांग पूरी नही करती है तो 27 जनवरी से सभी पंचायत स्वयंसेवक अपने पूरे परिवार के साथ राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे।

डॉ नीरा यादव ने मांग को समर्थन करते हुए कहा कि पंचायत स्वयंसेवकों की मांग जायज है। आगामी विधानसभा के बजट सत्र में पंचायत स्वयं सेवकों की मांग को सदन में आवाज उठाएंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पवन कुमार मेहता, धीरेंद्र रजक, अरविंद कुमार ,अजीत कुमार ,सरोज साहू ,गुड़िया कुमारी ,ज्योति कुमारी ,कृष्णराज टुन्ना,रतन सिंह ,संजय कुमार ,राजू दास, आरती कुमारी, रोशन कुमार, सीताराम प्रसाद, तुलसी पंडित, रविंद्र साव,सीमा महतो ,प्रियंका कुमारी ,अनिल कुमार यादव ,गौतम पांडेय ,कृष्ण मुरारी पांडेय के अलावा सैकड़ों पंचायत स्वयंसेवक मौजूद थे।

Top