You are here
Home > Crime > बैंक खाते से पैसा उड़ाने वाला देवघर से गिरफ्तार,फोन कर ओटीपी के जरिये 44 हज़ार का किया था ठगी, एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा

बैंक खाते से पैसा उड़ाने वाला देवघर से गिरफ्तार,फोन कर ओटीपी के जरिये 44 हज़ार का किया था ठगी, एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा

कोडरमा।। साइबर क्राइम में जामताड़ा का नाम देश भर में चर्चित है, लेकिन अब साइबर क्राइम के मामले में झारखण्ड का एक और जिला बैंक खाते से पैसे उड़ाने के मामले में जामताड़ा को टक्कर दे रही है। जामताड़ा से सटे देवघर में साइबर क्राइम करने वालों का नया ठिकाना बन रहा। देवघर से बैठकर साइबर क्राइम को अंजाम दिया जा रहा और पलक झपकते ही खाते से पैसे उड़ा लिए जा रहे। दरअसल साइबर क्राइम करने वाले भोले भाले लोगों और साइबर ठगी से अंजान लोगों को अपना शिकार बनाते है। कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के हीरोडीह के रहनेवाले मुन्ना राणा को फ़ोन कर ओटीपी मांगा गया था,मुन्ना ने ओटीपी दे दिया, जिसके बाद साइबर क्राइम से जुड़े आरोपी ने करीब 44 हज़ार रुपये उड़ा लिए। ठगी का मामला तिलैया थाना में दर्ज कराया गया था। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की,जिसमे बैंक खाते से पैसे उड़ाने वाले का तार देवघर से जुड़ा पाया। छापेमारी कर साइबर क्राइम के आरोपी लालू मरांडी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि इस मामले में दो अन्य की गिफ्तारी को लेकर पुलिस जुटी है। पूरे मामले का खुलासा एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने तिलैया थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में की। प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह समेत छापेमारी टीम मौजूद थी।

Top