You are here
Home > Jharkhand > आंगनबाड़ी सेविका को मिले मास्क, सेनिटाइजर व गलब्स : सीटू

आंगनबाड़ी सेविका को मिले मास्क, सेनिटाइजर व गलब्स : सीटू

कोडरमा : झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका पोषण सखी संघ (सीटू) की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी, जिलाध्यक्ष शोभा प्रसाद व जिला सचिव वर्षा रानी ने संयुक्त बयान जारी कर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका और पोषण सखी को मास्क, सेनिटाइजर और गलब्स सहित सभी सुरक्षा कीट देने की मांग की है. सीटू की ओर से जारी बयान मे यूनियन नेताओं ने कहा कि कोविड – 19 कोरोना महामारी मे जागरूकता अभियान, सर्वे आदि कामों मे आंगनबाड़ी कर्मियों को लगाया जा रहा है जिसका हमे गर्व है और हम अभियान से जुड़ने को तैयार हैं।. लेेकिन बिना सुरक्षा व्यवस्था के काम करना संभव नहीं है. आंगनबाड़ी की सेविका सहायिका सभी गरीब परिवार से आती है, लॉक डाउन मे सभी आर्थिक संकट से जुझ रही है, ऐसे मे स्वयं सुरक्षा संसाधनों की व्यवस्था नहीं कर सकती है, इसलिए सीटू मांग करता है कि सेविकाओं को कोरोना जागरूकता अभियान मे लगाने के पूर्व हमे सभी तरह की जरूरी सुरक्षा कीट उपलब्ध कराया जाय.

Top