You are here
Home > Jharkhand > बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच 26 मरीजो ने होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना से जीती जंग

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच 26 मरीजो ने होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना से जीती जंग

कोडरमा ।। कोडरमा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जिस तेज गति से आगे बढ़ा, बेशक चिंता की लकीरें भी बढ़ा रहीं है। झारखण्ड में कोरोना संक्रमण की बढ़ते रफ्तार के मद्देनजर सरकार और स्वास्थ्य महकमा रोकथाम के उपाय ढूंढने में जुट गई है। झारखण्ड में सार्वजनिक स्थलों, पार्क, जिम,मॉल, सिनेमाघर समेत भीड़भाड़ वाले इलाकों में कोविड को लेकर खास गाइडलाइन जारी कर सकती है। सरकार के स्तर पर कभी भी ऐलान किया जा सकता है। बात करें कोडरमा की तो रविवार को कोडरमा में 728 कोविड टेस्ट में कुल 42 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमे 346 लोगों की जांच एंटीजेन किट से,340 लोगों की जांच आरटीपीसीआर से और 42 लोगों की जांच ट्रू मशीन से किया गया।

आरटी-पीसीआर में निकले ज्यादा पॉजिटिव

एंटीजेन किट से किये गए टेस्ट में केवल 1 मरीज पॉजिटिव निकले, जबकि ट्रू नेट मशीन जांच में 12 लोग पॉजिटिव मिले, सबसे ज्यादा 29 लोग आरटी-पीसीआर जांच में पॉजिटिव निकले।

26 संक्रमित मरीजो ने होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना को दी मात

कोडरमा में जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमण बढ़ा,निःसंदेह हम सबको वार्निंग अलार्म की तरह लेनी चाहिए। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने में थोड़ी भी लापरवाही जिंदगी पर भारी पड़ सकती है। बेहतर होगा, जरूरत पड़ने पर ही घर से निकले। बाहर निकलने पर मास्क अवश्य पहनें और शारीरिक दूरी का पालन करें। भीड़भाड़ इलाके में जाने से बचे। साबुन से हाँथ जरूर धोएं या सेनिटाइजर का प्रयोग करें। कोरोना के बढ़ते मामले के बीच अच्छी खबर यह भी है कि कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मरीजों में 26 ने कोविड से जंग जीत ली। खासकर पॉजिटिव मरीजो ने घर मे रहकर कोरोना को हराने में कामयाब रहें है। अभी ताजा आंकड़ो की बात करें तो एक्टिव केस में 346 मरीजो का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा,जबकि केवल 5 मरीज सदर अस्पताल के डीसीएचसी में भर्ती है।

Top