You are here
Home > Jharkhand > आजसू प्रत्याशी ने चलाया विभिन्न गांवों में जनसंपर्क,मतदाताओं से किये कई वादें

आजसू प्रत्याशी ने चलाया विभिन्न गांवों में जनसंपर्क,मतदाताओं से किये कई वादें

कोडरमा। आजसू पार्टी प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने शनिवार को दर्जनों गांवों का दौरा कर अपने संकल्प और भविष्य की योजनाओं को लोगों से साझा किया। उन्होंने कहा कि कोडरमा में ढिबरा और पत्थर उद्योग को पुनर्जीवित कर व्यवसाय के सुदृढ़ीकरण करने के साथ ही रोजगार को बढ़ावा देने के लिए बरियारडीह में बड़े कारखाना की स्थापना का उनका प्रयास होगा। ग्रामीण सड़कों की सूरत बदलने और सभी खराब सड़कों के निर्माण का कार्य तत्परता से कराएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि जनता ने यदि उनका साथ दिया तो शहर और गांव दोनों जगहों पर स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने का पूरा प्रयास होगा, वहीं सदर अस्पताल में ट्रामा सेंटर और आईसीयू की भी व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान लोगों ने शालिनी गुप्ता को पूरा समर्थन और साथ देने का वादा किया।

आजसू प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने डोमचांच प्रखंड के नेरपुर, नेरोनावाडीह, चितरपुर, इंदरवा, उपरटोला, सलईडीह, गरहाय पांडेयडीह, झरीटांड, ढेबुआडीह, सिंगपुर, खेरीडीह, चंद्रोडीह समेत विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ कोडरमा के उप प्रमुख बृजनंदन यादव, महेंद्र साव, छोटेलाल सिंह, बुधन यादव, डॉ मणि भूषण सेन, महेश सिंह, महिला नेत्री उमा देवी, उप मुखिया इंदरवा ललिता देवी, विनोद साव, नरेश सिंह, रूपेश राणा, नकुल साव, विनोद यादव, सहदेव यादव, महादेव साव, मंगल यादव, मनोज साहू, सुरेंद्र यादव, विलास यादव, बदडीहा के उप मुखिया महावीर यादव, रामप्रसाद बर्णवाल, सुभाष वर्णवाल, अजय राणा आदि मौजूद थे।

Top