You are here
Home > Jharkhand > एडवा का छठा राज्य सम्मेलन शुरू,आर्थिक मंदी का सबसे बड़ा प्रभाव महिलाओं पर – रामपरी

एडवा का छठा राज्य सम्मेलन शुरू,आर्थिक मंदी का सबसे बड़ा प्रभाव महिलाओं पर – रामपरी

झुमरीतिलैया – अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) का दो दिवसीय छठा राज्य सम्मेलन शनिवार को विवाह भवन झुमरीतिलैया मे शुरू हो गया. सम्मेलन स्थल का नाम रमणीका गुप्ता नगर एवं सुहागिनी टुडू मंच रखा गया है. सम्मेलन की अध्यक्षता गीता झा, जया मजुमदार, छवि धर व शिवानी पाल की चार सदस्यीय अध्यक्षमंडल ने किया. मिन्ट्स कमिटी मे वीणा लिंडा, पालमुनी किस्कु, रेणु दास व क्रेडेन्शियल कमिटी मे रेणु प्रकाश को शामिल किया गया. सम्मेलन की शुरूआत प्रदेश अध्यक्ष गीता झा ने संगठन का झंडा फहराकर किया. जहाँ शहीद बेदी पर प्रतिनिधियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. जहाँ शहीदों तेरे अरमानो को मंजिल तक पहुँचायेंगे आदि गगनभेदी नारे लगाये गए. प्रतिनिधियों का स्वागत सामाजिक कार्यकर्ता असीम सरकार ने किया.

सम्मेलन का विधिवत उदघाटन एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी ने किया और प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि देश मे लगातार महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहा है, आज महिलाएं सुरक्षित नहीं है, बलात्कार की घटनाएँ बढ़ रही है, बच्ची से लेकर बुढ़ी महिला तक इसका शिकार हो रही है. महिलाओं की रक्षा करने मे सरकारें विफल है, राज्य मे डायन प्रथा के नाम पर महिलाएं मारी जा रही है, यहाँ भात के नाम पर महिलाएं भूख से मारी जा रही है. आर्थिक मंदी के चलते रोजगार तेजी से घट रहा है जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव महिलाओं पर पड़ा है, उनके रसोई पर पड़ा है. इस सरकार मे महिलाएं ठगी महसूस कर रही है, इसलिए महिला संगठन को मजबूत कर महिला आंदोलन को और तेज करना होगा. डीवाईएफआई के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि सरकार की नीतियों के चलते 90 लाख रोजगार छिन गया है, सार्वजनिक क्षेत्र रेल, बैंक, बीमा, एयरलाइंस, कोयला क्षेत्र का निजीकरण कर अडानी अम्बानी सहित अन्य पूंजीपतियों को लाभ पहुँचाकर देश को कमजोर किया जा रहा है.

जनवादी महिला समिति की राज्य सचिव माया लायक ने राजनीतिक सांगठिक प्रतिवेदन पेश किया. जिस पर प्रतिनिधिगण अपना – अपना सुझाव देंगे. सम्मेलन मे राज्य के 15 जिलों से 175 प्रतिनिधि भाग ले रही है. कोडरमा जिला से पूर्णिमा राय, रानी देवी, रिंकी देवी, निर्मला देवी आदि भाग ले रही है. सम्मेलन के दूसरे दिन रविवार को नई राज्य कमिटी व पदाधिकारियों का चुनाव किया जाएगा। सम्मेलन को सफल बनाने मे महेन्द्र तुरी, सुरेन्द्र राम, रामचन्द्र राम, रोहित रविदास आदि प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं.

Top