You are here
Home > Jharkhand > अवैध बालू और बिना चालान गिट्टी परिवहन पर प्रशासन सख्त,11 वाहन जप्त,9 चालक गिरफ्तार

अवैध बालू और बिना चालान गिट्टी परिवहन पर प्रशासन सख्त,11 वाहन जप्त,9 चालक गिरफ्तार

जयनगर।। एनजीटी रोक के बाद भी बालू माफिया बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से कर रहें। वहीं बिना चालान के गिट्टी का भी परिवहन की जा रही। जयनगर थाना क्षेत्र में अवैध बालू और हाइवा से ओवरलोड गिट्टी के परिवहन की शिकायत पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएमओ दारोगा राय और जयनगर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में संयुक्त छापेमारी की गई। कार्रवाई से माफियाओ में हड़कंप मच गया है। पुलिस-प्रशासन की संयुक्त छापेमारी में 11 वाहन जप्त किया गया, जबकि 9 चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार अवैध रूप से परिवहन कर रहे बालू लदे 03 ट्रैक्टर,01 बिना चालान के गिट्टी लोड ट्रैक्टर,03 बिना चालान के बोल्डर लदे हाइवा,04 ओवरलोड बोल्डर लदे हाइवा को जप्त किया गया है। छापेमारी जयनगर थाना क्षेत्र के तेतरोन, कटिया, भुआलडीह,परसाबाद इलाके में चलाया गया। मामले को लेकर अवैध बालू परिवहन, ओवरलोड परिवहन के मामले में वाहन मालिकों व अन्य पर सुसंगत धाराओं में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी टीम में डीएमओ दारोगा राय, थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा समेत पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

Top