You are here
Home > Crime > ACTION- सिरसिरवा में संचालित अवैध माइनिंग पर प्रशासन सख्त,पोकलेन,ट्रैक्टर,कंप्रेशर जप्त

ACTION- सिरसिरवा में संचालित अवैध माइनिंग पर प्रशासन सख्त,पोकलेन,ट्रैक्टर,कंप्रेशर जप्त

कोडरमा। उपायुक्त रमेश घोलप,एसपी डॉ एहतेशाम बकारीब और डीएफओ दिलीप यादव के द्वारा संयुक्त रणनीति बनाकर कोडरमा जिले के सिरसिरवा जंगल मे सालों से चल रहे अवैध खनन के खिलाफ जिला माइनिंग टास्क फोर्स ने बड़ी कारवाई कर पाँच पोकलेन मशीन और ट्रैक्टर के साथ एक कम्प्रेसर मशीन को जब्त किया है। हालांकि प्रशासन के पहुंचने की भनक मिलने पर अवैध खनन को संचालित करने वाले मशीन को लॉक कर भाग गए। प्रशासन ने लोकल टेक्निकल जानकार को मंगाने की कोशिश किया, लेकिन इन मशीनों को अनलॉक करने वाला कोई भी लोकल टेक्नीशियन नही मिला। तब जाकर मशीनों को अनलॉक करने के लिए हज़ारीबाग से टेक्नीशियन को मंगाया गया।

गोपनीय तरीके से किया गया कार्रवाई

सिरसिरवा जंगल में अवैध खनन को लेकर कार्रवाई अत्यंत गोपनीय तरीके से की गयी। इस कारवाई में कार्यपालक दंडाधिकारी, एसडीपीओ,एसीएफ,अंचल अधिकारी, माइनिंग इंस्पेक्टर और काफ़ी बड़ी संख्या में फोर्स शामिल था। टीम के द्वारा जंगल इलाके में पैदल जाकर, सर्च अभियान चलाकर विभिन्न जगहों पर झाडियों में छिपाकर रखे हुये पोकलेन मशीन जब्त किये। दिनभर हो रही तेज बारिश के बावजूद भी टीम नें जंगल में पैदल चल छापामारी की। सुबह 5 बजे शुरू हुयी इस कार्रवाई में शाम 8 बजे तक जंगलों से मशीनों को जब्त कर लाने की कार्रवाई चल रही थी।

अवैध खनन के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई-डीसी

उपायुक्त ने बताया की किसी भी तरह की अवैध खनन के खिलाफ़ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। कुछ सप्ताह पूर्व भी पत्थर खदान के पाँच मालिकों को लगभग एक करोड़ का जुर्माना लगाया गया था। माईका के अवैध कारोबार के खिलाफ़ कार्रवाई में भी कई अवैध फ़ैक्ट्री को दो सप्ताह पूर्व सील किया गया है।

Top