You are here
Home > Jharkhand > KTPS में फिर हुआ हादसा,काम के दौरान मजदूर झुलसा,रिम्स रेफर

KTPS में फिर हुआ हादसा,काम के दौरान मजदूर झुलसा,रिम्स रेफर

मेंटेनेंस कंपनी एमएनसी में काम करता था बाप्पी कर्मन

कोडरमा। डीवीसी द्वारा संचालित कोडरमा थर्मल पावर प्रोजेक्ट में कार्यरत मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल होने के बाद आनन फानन में डीवीसी हॉस्पिटल में प्राथमिक ईलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए एम्बुलेंस के जरिये डॉक्टर ने रिम्स रेफर कर दिया है। घटना 19 सितंबर की शाम करीब 7 बजे की है। घायल मजदूर धनबाद जिले का रहने वाला और उसका नाम 36 वर्षीय बाप्पी कर्मन बताया जा रहा। जानकारी के अनुसार बाप्पी कर्मन एमएनसी कंपनी में मेंटेनसे मजदूर का कार्य करता था। मजदूर एस्टीम टरबाइन के संपर्क में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। बताया जाता है कि मजदूर से बिना सेफ्टी का कार्य लिया जा रहा था। घायल मजदूर के प्राथमिक इलाज के दौरान युवा नेता उमेश यादव, अरुण यादव भी डीवीसी हॉस्पिटल में मौजूद थे।

Ktps में थम नही रहा हादसा

केटीपीएस में इस घटना पूर्व भी मजदूरों के झुलसने और मारने की बड़ी घटना हो चुकी है। जानकारी के अनुसार मेंटेनेंस कंपनी टेक में काम के दौरान मजदूर राजेन्द्र यादव,रंजीत यादव पाईनल ब्लास्ट होने से 20 सितंबर 2020 को घायल हो गए थे। जबकि 26 अगस्त 2021 को चिमनी का टावर लिफ्ट टूटने से चार लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में श्री विजया लिमिटेड के एमडी कृष्णा प्रसाद,प्रोजेक्ट हेड विनोद चौधरी,इंजीनियर कार्तिक सागर,नवीन कुमार शामिल थे।

लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई हो, घायल का समुचित ईलाज हो-विजय पासवान

Ktps के मजदूर नेता सह एक्टू जिला संयोजक विजय पासवान ने कहा कि डीवीसी और कंपनी के सेफ्टी के अभाव में और लापरवाही की वजह से हमेशा घटना घटती रहती है। एक्टू और झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन ने मांगकिया है कि लापरवाह अधिकारी पर कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड किया जाए और डीवीसी कंपनी इसकी समुचित इलाज की व्यवस्था करें।

Top