You are here
Home > Crime > जोख़िम भरा सफ़र.. मौत को आमंत्रण ! रोड सेफ्टी की उड़ रही धज्जियां

जोख़िम भरा सफ़र.. मौत को आमंत्रण ! रोड सेफ्टी की उड़ रही धज्जियां

बसों में छत पर हो रही सवारी !

इंसान की जान की नही है परवाह, मासूम बच्चों को भी छत पर बिठाया।

कोडरमा। सड़क हादसे में कोई कमी नही आ रही, हाइवे पर हर दिन सड़क दुर्घटना में जानें जा रही। लेकिन सरकारी महकमा केवल फाइलों में नीति बनाने में व्यस्त दिखती है। कहने को तो कोडरमा में रोड सेफ्टी को लेकर खासा इंतज़ाम है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। जान जोखिम में डालकर बस की सवारी करने की तस्वीर सरकारी सिस्टम की पोल खोल रहा।

सबसे हैरान करने वाली बात है कि बस की छत पर छोटे छोटे मासूम को भी बिठाया जा रहा। स्क्रीन पर दिख रही तस्वीर झुमरीतिलैया की है। गोपी-कृष्ण बस की छत पर सवारी करने वाले बरही जा रहे है, इसमें करीब आधा दर्जन छोटे छोटे मासूम है। लेकिन इनकी जान की परवाह ना, उनके परिजनों को है… ना बस के ड्राइवर- कंडक्टर को। सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो रहा कि कोडरमा स्टेशन से तिलैया थाना होकर बस निकली.. लेकिन किसी भी पुलिसवालों को इसपर नज़र नही पड़ी। इधर जब बस के कंडक्टर से सवाल पूछा गया तो उसने एजेंट द्वारा बैठाने की बात कही। अब शहरी इलाके में भी इस तरह मासूमो की जान के साथ खिलवाड़ होगी,तो भगवान ही बचाए….

Top