You are here
Home > Jharkhand > अंतर्राष्ट्रीय बांस दिवस में भाग लेने कोडरमा से 50 बांस कारीगर दुमका रवाना

अंतर्राष्ट्रीय बांस दिवस में भाग लेने कोडरमा से 50 बांस कारीगर दुमका रवाना

दुमका में दो दिनी अंतर्राष्ट्रीय बांस दिवस का आयोजन

मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्योग विकास बोर्ड द्वारा आयोजित मेला में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम रघुवर दास लेंगे हिस्सा


कोडरमा। मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्योग विकास बोर्ड द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बांस दिवस के अवसर पर दुमका में 18 और 19 सितंबर को आयोजित दो दिवसीय बांस कारीगर मेला में भाग लेने के लिए जिले के 50 बांस के कारीगर मंगलवार को रवाना हुए। इस कार्यक्रम का उदघाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे वही मुख्यमंत्री रघुवर दास भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। प्रभारी जिला उद्यमी समन्वयक सह डोमचांच प्रखंड के समन्वयक आशुतोष कुमार सिन्हा ने बताया कि दो दिवसीय यह कार्यक्रम झारखंड में बांस से संबंधित स्थायी उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिसकी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बड़ी मांग है।दो दिवसीय मेगा इवेंट का मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर प्रदान करना है। स्थानीय कारीगरों की पारंपरिक शिल्प कौशल को बढ़ावा देना भी मेला का उद्देश्य है। उद्योग विभाग और मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्योग विकास बोर्ड ई- मार्केटप्लेस, ई- कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग के लिए युवाओं व कारीगरों को प्रशिक्षित भी करेगी। मेला के दौरान पारंपरिक एवं आधुनिक शिल्प कौशल में सर्वश्रेष्ठ बांस कारीगरों को सुविधा प्रदान की जाएगी। इन श्रेणियों में पहले तीन कारीगर नकद पुरस्कार से सम्मानित होंगे। मेले में 50,000 कारीगर कार्ड वितरण एवं 2700 से अधिक चुनिंदा कारीगरों को बांस उपकरण किट प्रदान करने की किया जाएगा । कारीगरों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए बैंकर और माइक्रो फाइनेंस कंपनियां भी मेले में हिस्सा लेंगी।इस अवसर पर उधोग विस्तार पदाधिकारी सत्यनारायण प्रसाद, ईओडीबी मैनेजर राजीव कुमार मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के प्रखंड उद्यमी समन्वयक अभिषेक कुमार, अविनाश मिश्रा, मनोरंजन कुमार शर्मा, लेखराज दास, अजय कुमार मौजूद थे।

Top