You are here
Home > Jharkhand > झारखण्ड सरकार के 365 दिन पूरे, विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्धघाटन

झारखण्ड सरकार के 365 दिन पूरे, विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्धघाटन

  • उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया समारोह की शुरुआत
  • 76 करोड़ रूपये की राशि की 99 योजनाओं का शिलान्यास तथा उद्धाटन
  • 28 करोड़ रूपये की राशि की परिसम्पति का वितरण 11,467 लाभुकों के बीच
  • 23 करोड़ रु की राशि की लागत से बनी प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत 795 गृह प्रवेश एवं 756 लाभुकों को स्वीकृति पत्र

कोडरमा : झारखण्ड सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर बागीटांड स्टेडियम के प्रागंण में जिला स्तरीय समारोह का आय़ोजन किया गया। उपायुक्त रमेश घोलप, पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारिब, उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा ने संयुक्त रुप से द्वीप प्रज्जवलित कर समारोह की शुरुआत किया। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। उपायुक्त रमेश घोलप के द्वारा कार्यक्रम के दौरान जिला स्तर पर जिले में लगभग 76 करोड़ रूपये की राशि की 99 योजनाओं का शिलान्यास तथा उद्धाटन एवं लगभग 28 करोड़ रूपये की राशि की परिसम्पति का वितरण 11,467 लाभुकों के बीच किये। साथ ही 23 करोड़ रु की राशि की लागत से बनी प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत 795 गृह प्रवेश एवं 756 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिये ।

सरकार द्वारा जिला में संचालित विभिन्न योजनाओं का राज्य स्तर से किये जा रहे शिलान्यास एवं उद्घाटन की योजनाएं

कोडरमा जिला के जयनगर प्रखण्ड में कुल 16 करोड़ 52 लाख की लागत से तिलोकरी ग्रामीण जलापूर्ति योजना एवं चन्दवारा प्रखण्ड में 8 करोड़ 43 लाख की लागत से निर्मित ग्रामीण जलापूर्ति योजना का उद्घाटन किया गया। डोमचांच प्रखण्ड में 08 करोड़ 12 लाख की लागत से निर्मित महिला कॉलेज, डोमचांच का उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अन्तर्गत कोडरमा जिला के कोडरमा प्रखण्ड के लोहासीकर से वृन्दा जाने वाले पथ में छोटकी नदी पर 5 करोड़ 79 लाख की लागत से निर्मित लगभग 136 मीटर लम्बा पुल का उद्घाटन किया गया। डोमचांच प्रखण्ड के ग्राम-महथाडीह में कोल्ड रूम जिसकी लागत 32.353 लाख, चन्दवारा प्रखण्ड के पूर्वी चन्दवारा में कोल्ड रूम, जिसकी लागत 32.353 लाख एवं जयनगर प्रखण्ड में कोल्ड रूम जिसका लागत 32.353 लाख है, शिलान्यास किया गया। इसकी कुल लागत 97 लाख है। इन कोल्ड रूम निर्माण से संबंधित क्षेत्र के अधिक से अधिक किसान लाभान्वित होंगे।

सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का जिला स्तर पर किये जा रहे शिलान्यास एवं उद्घाटन

कोडरमा जिला अंतर्गत बागीटांड कोडरमा शहरी क्षेत्र में इन्डोर स्टेडियम का शिलान्यास किया गया। इसकी कुल लागत 2 करोड़ 8 लाख है। शहरी क्षेत्र के विकास हेतु 14वें वित्त आयोग से ब्लैक टॉप निर्माण एवं पेवर ब्लॉक निर्माण का शिलान्यास किया गया। जिसकी कुल लागत 1 करोड़ 84 लाख है। जिले के जयनगर प्रखंड में एक करोड़ की लागत से निर्मित प्रखण्ड स्तरीय स्टेडियम का उद्घाटन किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत कुल 6.50 करोड़ की लागत से निर्मित कुल 500 आवास का गृह प्रवेश एवं 9.82 करोड की लागत से निर्मित होने वाले 756 आवासों की स्वीकृति लाभुकों को दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत कुल 6.637 करोड़ की लागत से निर्मित कुल 295 आवास का गृह प्रवेश कराया गया। वन अधिकार अधिनियम के तहत कुल 12 अनुसूचित जनजाति वन निवासियों के बीच कुल 4.01 एकड़ की भूमि वन पट्टे के रूप में दी गयी। पंचखेरो जलाशय योजना के तहत 46 विस्थापितों के बीच 5.75 एकड़ भूमि का पर्चा वितरण किया गया।

मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत कुल 1250 लाभुकों को किया गया लाभन्वित

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत कुल 1250 लाभुकों को लाभन्वित किया गया है। इस योजना के तहत बालिकाओं के शिक्षा का बढ़ावा देने, उनके पोषण स्तर में सुधार एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जन्म से लेकर 18 वर्ष की आयु तक कुल सात चरणों में कुल 40,000/-बालिकाओं के खाते में भुगतान की जाती है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अन्तर्गत 41 सुयोग्य लाभुकों को लाभ दिया गया। कृषकों की आय में वृद्धि हेतु मिठी क्रान्ति योजनान्तर्गत जिला के तहत 80 प्रतिशत अनुदान पर कृषकों को मधुमक्खी पालन से लाभान्वित किये जाने के लिए 7 लाभुकों के बीच 5.60 लाख रू0 की अनुदान की राशि वितरण की गयी।

रियरिंग तालाब निर्माण हेतु 3 लाभुकों के बीच अनुदान राशि का वितरण

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत जिला के किसानों को फसल की उत्पादन में वृद्धि हेतु 50 प्रतिसत के अनुदान पर कुल 242 पम्पसेट का वितरण एवं फसलों में बीमारियों, कीट व्याधियों की रोकथाम के लिए दवा छिड़काव यंत्र स्प्रेयर का वितरण कुल 197 किसानों के बीच किया गया। वैज्ञानिक विधि से अधिकतम मत्स्य उत्पादन हेतु निजी क्षेत्र के लाभुकों के रैयती भूमि पर कुल 03 एकड़ रियरिंग तालाब निर्माण हेतु 3 लाभुकों के बीच कुल 11.50 लाख की अनुदान राशि का वितरण किया गया। साथ ही 12 मत्सयजीवी सहयोग समिति के सदस्यों को नाव उपलब्ध कराये जाने हेतु कुल 3.60 लाख की अनुदान राशि दी गयी।

योग्य लाभुकों के बीच ग्रीन कार्ड का वितरण

सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लगभग 32 हजार लाभुकों को ग्रीन कार्ड से लाभान्वित किया जाना है, जिसका शुभारम्भ किया गया। इस योजना के तहत अनुदानित दर पर प्रति सुपात्र लाभुकों को 05 कि.ग्रा. खाद्यान्न (चावल) प्रतिमाह 1 रूपये की दर से उपलब्ध कराया जाना है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाये जाने एवं उनकी आजीविका और जीविकोपार्जन तथा उनकी आर्थिक स्थिति को और ज्यादा सशक्त बनाये जाने हेतु इस जिले के लगभग 6000 स्वयं सहायता समूहों को उनकी अंतरिम आंत्रिक लेन-देन तथा अपने विकसित कार्यों को नया आयाम एवं दिशा देने में सक्षम हों इस हेतु प्रति स्वयं सहायता समूह के लिए 15,000/- रू0 से लेकर 1,00,000/- रू0 तक कुल 25.24 करोड़ रुपये की राशि अनुदान के रूप में दी गयी।

पलाश उत्पाद प्रदर्शनी सह बिक्री केंद्र का उद्घाटन

कार्यक्रम में पलाश उत्पाद प्रदर्शनी सह बिक्री केंद्र का स्टॉल लगाया गया था। उपायुक्त महोदय के द्वार फीता काटकर पलाश उत्पाद प्रदर्शनी सह बिक्री केंद्र का उद्घाटन किया गया।

कोरोना वरियर्स को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव के लिए कोरोना वरियर्स को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किये गये। उपायुक्त महोदय के द्वारा कोरोना वरियर्स एनसीसी कैडेट, मॉडर्न पब्लिक स्कूल व दीदी किचन को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।

राज्य स्तर के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर राज्य स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में किये जा रहे शिलान्यास, उद्घाटन एवं परिसंपत्ति का वितरण का सीधा प्रसारण एलईडी माध्यम से आमजनों के बीच किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संबोधन को लोगों ने देखा और सुना।


मुख्य कार्यक्रम स्थल बागीटांड स्टेडियम में पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारिब, उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला गव्य विकास पदाधिकारी मुकुल सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी भगीरथ प्रसाद, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी सुभाष यादव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक, जिला मत्स्य पदाधिकारी उमेश चंद्र, नगर प्रशासक कौशलेश यादव, नगर प्रशासक जितेंद्र कुमार जैसल, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत जिला के वरीय पदाधिकारी, गणमान्य व्यक्ति, लाभुक व सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Top