You are here
Home > Crime > 19 संक्रमित मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर-आंगन लौटे,फिट होने पर हॉली फैमिली से मिली छुट्टी

19 संक्रमित मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर-आंगन लौटे,फिट होने पर हॉली फैमिली से मिली छुट्टी

  • डीसी रमेश घोलप नें ऑनस्पॉट सौंपा जॉब कार्ड,मनरेगा में कर सकेगें काम
  • पानी रोको-पौधा रोपो अभियान के तहत ठीक हुए मरीजों को पौधा सौंपा गया
  • हॉली फैमिली में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 14
  • कोडरमा में कोरोना से जंग जारी

कोडरमा। झारखंड में करोना के बढ़ते आंकड़ो से प्रदेशभर के लोग चिंतित हो रहे है। कोडरमा में भी लगातार कोरोना पोजिटिव मरीजों की सख्या में इजाफा हुई है। लेकिन पिछले दो दिनों में 22 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य होकर घर को लौट चुके है। कोडरमा में अबतक 25 लोग पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर कोविड अस्पताल होली फैमिली हॉस्पीटल से डिस्चार्ज हो चुकें है। अब होली फैमिली हॉस्पीटल में केवल 14 लोग ईलाजरत है,इनमें में भी कई मरीजों के स्वास्थ्य में गुणात्मक सुधार देखा जा रहा है।

19 मरीजों को सम्मान के साथ दी गयी छुट्टी

30 मई को करीब साढ़े तीन बजे कोविड-19  हॉली फैमिली हॉस्पीटल से स्बाब 1 व 2 रिपोर्ट निगेटिव आने वाले 19 कोराना प्रभावित मरीजों को पूरी तरह से स्वस्थ्य होने के बाद छुट्टी दे दी गयी। छुट्टी के मौके पर डीसी रमेश घोलप,डीडीसी आलोक त्रिवेद्वी,सीएस पार्वती कुमारी नाग,एसीएमओ डॉ एबी प्रसाद समेत स्वास्थ्यकर्मियों नें स्वागत किया। मरीजों के लिए सामूहिक ताली बजाया गया। वहीं मरीजों के सम्मान में फूल बरसाया गया।

ऑन स्पॉट जॉब कार्ड व पौधा सौंपा गया

कोडरमा डीसी रमेश घोलप नें हॉस्पीटल से स्वस्थ्य हो चुके लोगों को ऑन स्पॉट महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कानून में काम का अधिकार सुनिश्चित करने के उदेश्य से जॉब कार्ड दिया। अब कोरोना से जंग जीतकर अपने गांव लौटने पर इन  मजदूरों को मनरेगा के जरिय गांव में या आसपास काम मिल सकेगा। फिलहाल 19 स्वस्थ्य हो चुके लोगों को 14 दिनों तक होम कारेन्टाईन पूरी करनी होगी। कोडरमा डीसी रमेश घोलप नें सभी स्वस्थ्य हो चुके लोगों को 1 जून से प्रारंभ होने वाले पानी रोको-पौधा रोपो अभियान के तहत एक-एक पौधा सौंपा।

19 लोगों का ठीक होना मनोबल और हौसला बढ़ानेवाली होगी बदलाव-रमेश घोलप,डीसी

रमेश घोलप, डीसी, कोडरमा

डीसी रमेश घोलप नें कहा की कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई में यह दिन कोडरमा के लिये काफ़ी महत्वपूर्ण और राहत भरा रहा। फुल बरसाकर एवं जॉब कार्ड तथा पौधे देकर सम्मान के साथ विदाई दी गयी है। डीसी ने सभी स्वस्थ हुए मरीज एवं स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा की, ’आपदा की इस कठिन घड़ी में 19 लोगों का एकसाथ ठीक होना कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई लड़ रहे जिले के हरेक व्यक्ति का मनोबल और हौसला बढ़ानेवाली है। हम सब मिलकर इस लड़ाई को जरूर जितेंगे।  साथ ही उन्होनें कहा की सरकार के द्वारा बाहरी राज्यों से लौट रहे श्रमिकों को क्वारन्टाइन अवधि पूरा करने के उपरांत इच्छानुसार उन्हीं के गांव में मनरेगा के अंतर्गत काम उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। मौके पर जिले के डीडीसी, निदेशक डीआरडीए,अपर समाहर्ता,सिविल सर्जन, एसीएमओ, होली फैमिली हॉस्पिटल का स्टाफ तथा अन्य वरीय पदाधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।

Top