You are here
Home > Jharkhand > 18 प्रत्याशी का नामांकन प्रपत्र मान्य,2 का रद्द, अमिताभ का मामला होल्ड पर,निर्णय बुधवार को

18 प्रत्याशी का नामांकन प्रपत्र मान्य,2 का रद्द, अमिताभ का मामला होल्ड पर,निर्णय बुधवार को

रिपोर्टर -दीपक यादव

कोडरमा। स्क्रूटनी के दिन आरओ कार्यालय के समक्ष दिनभर प्रशासनिक गतिविधि के साथ राजनीतिक गतिविधि तेज रही। आरओ कार्यालय खुलते ही राजद के पूर्व घोषित उम्मीदवार सुभाष यादव की उम्मीदवारी बचाने के लिए देश के नामी वकील सह कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला आरओ कक्ष पहुंचे। लेकिन आरओ सह अनुमंडल पदाधिकारी विजय वर्मा से आधिकारिक तौर पर कोई बात नही हुई। श्री सुरजेवाला सुभाष यादव की ओर से नामांकन त्रुटि को लेकर अपनी बात रखने पहुंचे थे। लेकिन प्रत्याशी की ओर से ऑथेराइज़ नही होने के कारण आरओ ने किसी भी तरह की बात करने से मना कर दिया।

अमिताभ कुमार उर्फ बबलू चौधरी पर सस्पेंस बरकरार,उम्मीदवारी होल्ड पर

राजद की ओर से सुभाष यादव ने 22 नवंबर को पर्चा दाखिल किया था, लेकिन पर्चा दाखिल करने के कुछ घंटे बाद ही नामांकन प्रपत्र में बिहार में मतदाता सूची में नाम दर्ज होने के कारण स्क्रूटनी में नामांकन प्रपत्र खारिज होने की बात सामने आने लगी। आनन फानन में राजद में वैकल्पिक उम्मीदवार देने की बात होने लगी। राजद ने सुभाष यादव के नामांकन रद्द होने की स्थिति को भांपते हुए, अमिताभ कुमार उर्फ बबलू चौधरी का नाम राजद प्रत्याशी के रूप में किया। अमिताभ कुमार उर्फ बबलू चौधरी ने 25 नवंबर को नामांकन दाखिल किया। लेकिन स्क्रूटनी के दिन एक ही दिन के डेट से सुभाष यादव और अमिताभ कुमार के नाम फॉर्म ए एवं बी जारी होने, राजद के वैकल्पिक उम्मीदवार के तौर पर एक प्रस्तावक के साथ नामांकन कराने, साथ ही संवेदक के रूप में एनओसी नही देने के मुद्दे पर नियम कानून के पेंच में मामला फंस गया। आरओ ने 27 नवंबर की सुबह तक सस्पेंस खत्म होने की बात कही।

भाजपा प्रस्तावक ने राजद उम्मीदवार का पर्चा रद्द करने की मांग किया

भाजपा के प्रस्तावक नितेश चन्द्रवंशी व एडवोकेट प्रकाश राम ने स्क्रूटनी के दौरान राजद प्रत्याशी के नामांकन रद्द करने की मांग उठाया। इनलोगों का कहना था कि सुभाष यादव के नामांकन प्रपत्र में झारखंड राज्य में मतदाता सूची में नाम दर्ज नही होने का जिक्र था। जिससे नामांकन प्रपत्र रद्द होना स्वाभाविक था। लेकिन राजद के वैकल्पिक उम्मीदवार अमिताभ कुमार उर्फ बबलू चौधरी के नामांकन प्रपत्र में तकनीकी तौर पर eci के मापदंडों का पालन नही करने का मामला उठाया। आरओ ने दोनों पक्ष के दलीलों को सुना और दोनों पक्ष को 27 नवंबर की सुबह 9 बजे आरओ कार्यालय पहुंचने का निर्देश दिया। आरओ ने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के मापदंडों के आधार पर ही अमिताभ कुमार के नामांकन प्रपत्र की जांच कर निर्णय लेने की बात कही। प्रपत्र के जांच होने तक आरओ ने मामले को होल्ड कर दिया। जिसके कारण राजद उम्मीदवारी पर सस्पेंस बना हुआ है।

सुभाष यादव और शिवशंकर मेहता का पर्चा रद्द

22 नवंबर को राजद के सिंबल पर नामांकन दाखिल करने वाले सुभाष यादव का पर्चा रद्द कर दिया गया। आरओ ने बताया कि सुभाष यादव ने मतदाता सूची में बिहार के दानापुर में नाम होने का जिक्र किया। लेकिन eci के अनुसार झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी का नाम झारखंड के किसी भी क्षेत्र में नाम होना अनिवार्य है। आरओ ने बताया कि प्रत्याशी की ओर से 3-4 दिनों का समय मांगा जा रहा था। लेकिन 4 सेट्स में नामांकन दाखिल करने वाले सुभाष यादव के झारखंड के मतदाता सूची में नाम दर्ज नही होने के कारण नामांकन रद्द कर दिया गया। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी शिवशंकर मेहता के नामांकन प्रपत्र में प्रस्तावक-समर्थक के मतदाता सूची क्रम संख्या से मिलान न होना और नामांकन प्रपत्र पूरी तरह से नही भरे होने के कारण रद्द किया गया।

21 नामांकन में 18 वैध,2 रिजेक्ट और 1 होल्ड पर -आरओ

रिटर्निग ऑफिसर सह अनुमंडल पदाधिकारी विजय वर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर कूल 21 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। स्क्रूटनी में सुभाष यादव और शिवशंकर मेहता का नामांकन इलेक्शन कमीशन के मापदंड पूरे नही होने के कारण रद्द किया गया। वहीं राजद के वैकल्पिक उम्मीदवार अमिताभ कुमार के उम्मीदवारी पर भाजपा द्वारा उठाये गए error पर eci के गाइड लाइन के तहत निर्णय लिया जाएगा। तबतक राजद के वैकल्पिक उम्मीदवार की उम्मीदवारी होल्ड पर रखी गयी है। 27 नवंबर को अमिताभ कुमार और आपत्ति दर्ज करने वाले भाजपा प्रस्तावक को 9 बजे आरओ कार्यालय बुलाया गया। जिसके बाद निर्णय सुनाया जाएगा कि राजद से अमिताभ कुमार की उम्मीदवारी जायज है या नही।

Top