You are here
Home > Koderma > सूखा पेड़ बाउंड्री वॉल पर है अटका, बजा रहा खतरे की घंटी, कभी भी आ सकता है बिजली के जद में !

सूखा पेड़ बाउंड्री वॉल पर है अटका, बजा रहा खतरे की घंटी, कभी भी आ सकता है बिजली के जद में !

झुमरीतिलैया। नगरपरिषद झुमरीतिलैया के वार्ड नंबर 24,टेलीफोन एक्सचेंज के समीप पिछले दो दिन से सूखा पेड़ और उसकी टहनी बाउंड्री वॉल से अटकी है। सूखा पेड़ कभी भी गिर सकता है। लेकिन कोई नही है देखने वाला, दुर्घटना ना हो इसके पूर्व उस पेड़ को हटाना जरूरी है। क्योंकि बरसात का समय है, पेड़ बॉउंड्री वॉल से अटका है। थोड़ी सी भी पेड़ में हरकत हुई तो पेड़ बिजली के संपर्क में आ जायेगी। बिजली के तार के संपर्क में आते ही जो भी पेड़ के जद में आएगा, उसे नुकसान होना तय है। जानलेवा ना बन जाये स्थिति उससे पहले पेड़ को हटाना बेहद जरूरी है। मुहल्ले के लोगों ने बताया कि इस गली में पेड़ दो दिनों से गिरा पड़ा है, कभी भी अनहोनी हो सकती है। लेकिन दो दिनों के बाद भी पेड़ नही हटाया जा सका है। मुहल्ले वालों ने टेलीफोन एक्सचेंज विभाग को भी सूचना दे दिया है, उसके बाबजूद पेड़ बाउंड्री वॉल पर अटका पड़ा है। लोग इस रोड से बच बचा के आवागमन कर रहे है, लेकिन दुर्घटना कहाँ किसको बता कर आती है। बेहतर होता नगरपरिषद या बिजली विभाग मामले को संज्ञान लेकर पेड़ को हटाने का प्रयास करती। 

Top