You are here
Home > Jharkhand > सीपीएस में राष्ट्रीय कृमि दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

सीपीएस में राष्ट्रीय कृमि दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

कोडरमा- झुमरी तिलैया असनाबाद स्थित चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल में 4 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम विद्यार्थियों के बीच कार्यशाला का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। साथ ही साथ उन विद्यार्थियों को कृमि दिवस के स्लोगन से अवगत कराया गया। “कृमि से छुटकारा ! सेहतमंद भविष्य मारा“!! उन सभी विद्यार्थियों को कृमि संक्रमण से कैसी कैसी समस्याएं और समाधान के बारे में जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कृमि कुपोषण और खून की कमी से होता है, जिसके कारण शरीर में हमेशा थकावट रहती है। इसके फल स्वरूप संपूर्ण शरीर और मानसिक विकास में बाधाएं उत्पन्न होती ह।ैं विद्यालय प्रबंधक ताहिर हुसैन द्वारा सभी बच्चों को इसके बचाओ हेतु कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई जैसे-नाखून साफ और छोटे रखना !,अपने आसपास सफाई रखना!, हमेशा साफ पानी पीना!,खाने की सामग्री ढक कर रखना!,खाद्य पदार्थ साफ पानी से धोना!,खुले में शौच न करना!,खाने से पूर्व वह खाने के बाद हाथ साबुन से अवश्य धोना! आदि प्रमुख बातें। इसके साथ साथ उन्होंने बताया यह दवाई 4 दिसंबर को सभी नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी व निजी विद्यालयों एवं सभी शैक्षणिक स्थानों में खिलाई जाएगी जहां पर विद्यार्थियों की आयु 1 से 19 वर्ष तक होगी और वैसे बच्चे जो स्थिति में छूट जाएंगे उन्हें पुनः 11 दिसंबर को दवाई खिलाई जाएगी। यह दवाई बच्चों और बड़ों के लिए सुरक्षित है और सभी प्रयोग कर सकते हैं! कार्यशाला के तत्पश्चात विद्यालय के सभी वर्गों के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा एक एक वर्ग के बच्चों को दवाई सेवन करने के तरीके को बताया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय परिवार के सभी शिक्षको शिक्षिकाओं ने अहम भूमिका निभाई कार्यक्रम को सफल बनाया!!

Top