You are here
Home > Jharkhand > वीबीयू अंतर कॉलेज बॉलीबाल प्रतियोगिता में अनंदा कॉलेज बनीं चैंपियन

वीबीयू अंतर कॉलेज बॉलीबाल प्रतियोगिता में अनंदा कॉलेज बनीं चैंपियन

अंतर महाविद्यालय बॉलीबाल प्रतियोगिता के महिला वर्ग में
अन्नदा कॉलेज चैंपियन

कोडरमा। विनोबा भावे विश्वविद्यालय का अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ जगन्नाथ जैन महाविद्यालय की मेजबानी में गुरुवार को किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जे जे कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर जुगल किशोर प्रसाद ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय का ध्वजारोहण कर किया। बतौर विशिष्ट अतिथि बी.एस.के कॉलेज मैथन के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर जे.पी. साह मौजूद थे। इस प्रतियोगिता में कुल छह टीम ने भाग लिया। छह टीम में पीजी डिपार्टमेंट वीबीयू,रामगढ़ कॉलेज रामगढ़,संत कोलम्बा कॉलेज हजारीबाग, अन्नदा कॉलेज हजारीबाग,जुबली कॉलेज भुरकुंडा एवं जगन्नाथ जैन कॉलेज झुमरी तिलैया के नाम शामिल है । वहीं अन्नदा कॉलेज हजारीबाग एवं पीजी डिपार्टमेंट वीबीयू हजारीबाग दो महिला टीम ने भी भाग लिया। महिला वॉलीबॉल के फाइनल में अन्नदा कॉलेज हजारीबाग ने पीजी डिपार्टमेंट वीबीयू हजारीबाग को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। वहीं पुरुष वर्ग में पीजी डिपार्टमेंट वीबीयू हजारीबाग ने मेजबान जगन्नाथ जैन कॉलेज को पराजित किया। पुरुष वर्ग में ही अन्नदा कॉलेज हजारीबाग ने रामगढ़ कॉलेज ,रामगढ़ को पराजित किया। अंतर महाविद्यालय बॉलीबाल प्रतियोगिता का सेमिफाइनल मुकाबला 30 अगस्त को पहला मैच पीजी, डिपार्टमेंट,वीबीयू हजारीबाग एवं जुबली कॉलेज भुरकुंडा के बीच खेली जाएगी। जबकि दूसरा मैच अन्नदा कॉलेज हजारीबाग एवं सत.कोलम्बा कॉलेज हजारीबाग के बीच होना है। मौके पर महाविद्यालय खेल प्रभारी एवं आयोजन सचिव सतीश कुमार यादव तथा महाविद्यालय के सभी शिक्षक ,शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थी।

Top