You are here
Home > Jharkhand > मुख्यमंत्री कृषि आर्शीवाद योजना को लेकर उपायुक्त ने की प्रेस वार्ता,कोडरमा में शिक्षा मंत्री करेगी योजना का शुभारंभ

मुख्यमंत्री कृषि आर्शीवाद योजना को लेकर उपायुक्त ने की प्रेस वार्ता,कोडरमा में शिक्षा मंत्री करेगी योजना का शुभारंभ

कोडरमा : उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त श्री रमेश घोलप की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कृषि आर्शीवाद योजना को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने बताया कि कोडरमा में ‘‘मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना’’ का शुभारम्भ का कार्यक्रम 10 अगस्त को पूरे राज्य में एक साथ किया जाएगा,जिसमें किसानों के खाते में सीधे डीबीटी. के माध्यम से राशि हस्तांतरित की जायेगी। ‘‘मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना’’ का मुख्य कार्यक्रम रांची में प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें कृषि कार्य हेतु सभी आवश्यक सामग्री यथा – बीज, उर्वरक, कीटनाशक इत्यादि की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित किये जाने तथा प्राप्त होने वाले आर्थिक सहायता से कृषकों को बैंक या अन्य स्रोतों से लिये जाने वाले कर्जों पर निर्भरता में कमी लाना है ताकि वे कर्ज के जाल से भी मुक्त हो सकें एवं कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कृषि आर्शीवाद योजना के तहत कोडरमा जिला में लगभग 65157 किसानों का ऑनलाईन आवेदन प्राप्त किया जा चुका है,जिसके तहत प्रथम चरण में कल 25000 से ज़्यादा किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से योजना का प्रथम किश्त (50 प्रतिशत) हस्तांतरित किया जा रहा है। शेष जो भी योग्य किसानों का आवेदन जमा करने एवं उन आवेदनों का ऑनलाईन आवेदन करने हेतु सभी अंचल अधिकारी, सभी अंचल निरीक्षक, सभी राजस्व कर्मचारी को अभियान चलाकर इस कार्य को पूर्ण करने का निदेश दिया गया है। उपायुक्त ने जिले के सभी किसानों से आह्वान किया कि अंचलाधिकारी के द्वारा किसानों को उपलब्ध कराये गये फार्म को जल्द से जल्द भरकर यथाशीघ्र कार्यालय में जमा करें ताकि योग्य लाभुकों को इस योजना का लाभ दिया जा सके। इस योजना के तहत किसानों को प्रति एकड़, प्रति वर्ष 5 हजार रूपये की सहायता प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण (डी.बी.टी) के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में दी जायेगी। जिन किसानों के पास कुल कृषि भूमि 0-1 एकड़ तक होगी उन्हें 5000/- (पांच हजार रुपये) आर्थिक सहायता के रूप में दिये जायेंगे तथा जिनके पास 1-5 एकड़ तक कृषि भूमि होगी, उन्हें जमीन के समानुपातिक क्षेत्र के अनुसार 5,000/- (पांच हजार रुपये) प्रति एकड़ की दर से अधितम रू0 25,000/- (पच्चीस हजार रुपये) दो बराबर किस्तों में किये जायेंगे। उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सभी किसानों को इस योजना का लाभ मिल सके, इसके लिए कोडरमा जिले में ग्राम सभा आयोजित कर रैयत समन्वय समिति का गठन किया गया। रैयत समन्वय समिति के सहयोग से जिला प्रशासन के संबंधित कर्मियों को ग्राम सभा के आयोजन, नोटिस का तामिला तथा दावों एवं आपत्तियों की प्राप्ति करने के साथ-साथ विवाद को अनौपचारिक रूप से परस्पर सहमति से निपटाया जा रहा है। ‘‘मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना’’ का आयोजन बिरसा सांस्कृतिक भवन, कोडरमा में किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोडरमा जिला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री,मुख्य अतिथि रहेंगी। उक्त कार्यक्रम में सांसद अन्नपूर्णा देवी एवं गणमान्य व्यक्ति को सादर आमंत्रित किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि उक्त तिथि को मुख्य अतिथि के द्वारा ‘‘किसान सारथी रथ’’ रवाना किया जायेगा, जो दो महीने तक हर प्रखंड, पंचायत एवं गांव में जायेगा। ‘‘किसान सारथी रथ’’ के माध्यम से कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अन्तर्गत संचालित सभी योजनाओं का वृहत्त प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

Top