You are here
Home > पॉलीथिन मुक्त अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने रैली निकाली

शांति-सद्भाव,स्वच्छता,किसान-जवान के लिए विचारधारा का नाम बापू-शास्त्री -अश्विनी तिवारी

कोडरमा। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 150 वीं जयंती को आदर्श मध्य विद्यालय कोडरमा के शिक्षकों,छात्र छात्राओं तथा SMC ने विभिन्न कार्यक्रम कर बड़े ही धूमधाम से मनाया।पौ फटते ही विद्यालय परिवार ने अपने आसपास की सफाई की तथा प्रधानाध्यापक अश्विनी तिवारी के नेतृत्व में पॉलीथिन मुक्त भारत अभियान के तहत विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों का हुजूम आसपास यत्र तत्र बिखरे पॉलीथिन बैग को चुनकर एक बोरे में रखा ।लोग बड़े ही कौतूहल भरी नजरों से इस अभियान को देख रहे थे।विद्यालय परिवार ने रास्ते मे मिलनेवाले सभी लोगों से पॉलीथिन त्यागने एवं थैला अपनाने का आग्रह किया।

उसके बाद एक कार्यक्रम के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण प्रधानाध्यापक अश्विनी तिवारी के द्वारा जयकारे के बीच किया गया।विद्यालय के शिक्षकों संजीत भारती, बैजंती कुमारी,रजनी कुमारी,इरशाद आलम,मंटु कुमार ,रितेश कुमार आदि,बाल संसद के विकास कुमार,खुशी ,ज्योति,सक्षम,शुभम,सुधा आदि के द्वारा श्रद्धा पुष्प अर्पित किए गए।तदुपरांत प्रधानाध्यापक तिवारी के द्वारा सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री को भी याद किया गया एवं जय जवान,जय किसान के जयकारे लगाए गए।

प्रधानाध्यपक अश्विनी तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि दुनिया गांधीजी के सत्य,अहिंसा एवं प्रेम के रास्ते पर चल कर ही शांति के साथ प्रगति का सकती है।उन्होंने सभी से गांधीजी के स्वच्छता संबंधी आदतों को स्वयं में अपनाने हेतु आह्वान किया।तदुपरांत शिक्षा विभाग द्वारा आज के दिन को राष्ट्रीय तालीम दिवस मनाने के निर्देश का पूरी तरह पालन विद्यालय के द्वारा किया गया।प्रधानाध्यपक तिवारी ने बच्चों को तालीम का आशय समझाते हुए बताया कि इसका उद्देश्य सिर्फ किताबी ज्ञान प्राप्त करना नहीं है बल्कि हुनरमंद बनना है ताकि जीविकोपार्जन के लिए हम स्वयं रोजगार पैदा कर सकें।इस अवसर पर कैश बुक संधारण के तरीके,जमीन मापन के तरीके एवं अन्य प्रकार के कौशल के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई।

Top