You are here
Home > Crime > नूरजहां और 15 महिने की बच्ची का शव कुएं से बरमाद

नूरजहां और 15 महिने की बच्ची का शव कुएं से बरमाद

मरकच्चो : मरकच्चो थाना क्षेत्र के दशारो पंचायत के डुमरडीहा गांव में उस वक्त सनसनी  फैल गयी जब हरि साव के 15 फीट वाले कुआं में एक महिला और नवजात बच्चे का शव ग्रामिणों ने देखा। सुबह मे जब डुमरडीहा गांव के लोग अपने खेत में काम करने के लिए गये हुए थे,उस वक्त कुआं में शव देखा,जिसके बाद शोर मचाया। शोर सुनकर काफी संख्या में ग्रामिण कुआं कं पास जमा हो गये। कुआं में शव होने की सूचना पुलिस को दिया गया,जिसके बाद घटना स्थल पर थाना प्रभारी शाहिद रजा,एसआई रामध्यान सिंह,एएसआई दिलीप मंडल,खीरु साव दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर शव को कुएं से बाहर निकाला।  मृतक की पहचान नूरजहां खातून,उम्र 27 साल और 1 साल 3 महीने का मासूम बच्ची नेहा प्रवीण के रुप में किया गया है। बताया जाता है की डुमरडीहा निवासी अनवर अंसारी,पिता करीम मियां नें दो शादी कर रखी थी,नूरजहां अनवर की दूसरी पत्नी थी। अनवर की पहली पत्नी से दो बच्चे है। ग्रामिणों नें बताया की अनवर अंसारी की पहली पत्नी दिव्यांग थी,जिसके बाद उसनें गिरीडीह मुरैना के रहने वाली नूरजहां से 2017 में निकाह किया था। दूसरी शादी के बाद अनबन होते रहता था,मामला पंचायत और थाने तक गया। 

बताया जाता है की नूरजहां के साथ मारपीट करने समेत घरेलू हिंसा को लेकर पंचायत में कई बार समझौता हो चुका था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। पुलिस नें शव को बरामद को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक नूरजहां के पिता याकूब अंसारी नें कहा की नूरजहां के साथ उसका पति और पहली पत्नी प्रताड़ित करते थे। कई बार मामले को लेकर पंचायत किया गया,लेकिन दोनों की ओर से लगातार प्रताडना बंद नही हुआ। मृतक के पिता याकूब अंसारी नें नूरजहां और डेढ साल के करीब नेहा प्रवीण की हत्या करने का आरोप पति अनवर और पहली पत्नी पर लगाया है। वहीं पुलिस के गांव पहुंचने के बाद से अनवर और उसकी दूसरी पत्नी समेत परिजन फरार हो गये। 

Top