You are here
Home > Jharkhand > झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने निकाला भव्य तिरंगा यात्रा

झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने निकाला भव्य तिरंगा यात्रा

चंदवारा :झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन चंदवारा इकाई के द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख श्रीमती लीलावती देवी ,विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, समाजसेवी सह युवा नेता अरविंद कुमार ,सुरेंद्र सोनी ,धीरज कुमार मुखिया, द्वारिका राणा थाना प्रभारी कन्हैया सिंह ,झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार, जिला सचिव संजीव कुमार और संरक्षक अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से झंडा दिखाकर यात्रा को रवाना किया।  तिरंगा यात्रा बजरंगबली चौक ढाब रोड से प्रारंभ होकर के बाजार होते हुए प्रखंड मैदान में जाकर समाप्त हुई ।

यात्रा में लगभग 1500 स्कूली छात्रों ने हाथ में तिरंगा झंडा एवं अपने -अपने विद्यालयों का बैनर लेकर के भारत माता की जय …वंदे मातरम …तिरंगा मेरी शान है…. कि नारा लगा रहे थे ।यात्रा के आगे आगे झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला पदाधिकारी एवं प्रखंड पदाधिकारी अतिथियों के साथ राष्ट्रीय ध्वज लेकर चल रहे थे ।इस यात्रा में नवयुवकों  और समाजसेवियों का भरपूर साथ प्राप्त हुआ। तिरंगा यात्रा बाजार का भ्रमण करते हुए ब्लॉक मैदान में एकत्रित होकर एक सभा का रूप ले लिया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि चंदवारा प्रमुख लीलावती देवी ने संबोधन करते हुए कहा झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का यह प्रयास बेहद ही सकारात्मक और बच्चों में देश के प्रति और अपने राष्ट्र ध्वज के प्रति सम्मान जगाने का एक अच्छा तरीका है वही विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव ने अपने संबोधन में कहा की तिरंगा देश की आन -बान और शान है इसे अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए सभी की जवाबदेही होती है ।समाजसेवी अरविंद कुमार ने अपने संबोधन मैं कहां की आज के युवा में राष्ट्रीय एकता की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है और झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बच्चों के द्वारा इस तिरंगा यात्रा को सचमुच में यादगार लम्हा बना दिया ।निश्चित तौर पर इसमें सभी की साथ मिलना चाहिए ।समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ,सुरेश यादव ने भी कार्यक्रम को संबोधन करके झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के तमाम विद्यालयों को शुभकामनाएं दी।एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार और संरक्षक अनिल कुमार ने भी सभी विद्यालयों को इस बेहतर आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन अपने गठन से ही हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेते आ रही है ।वहीं जिला सचिव संजीव कुमार ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी सदस्य विद्यालयों को आभार प्रकट करते हुए कहा झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने दूसरी बार चंदवारा में तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम को बेहद आकर्षक और भव्य तरीके से आयोजन किया अगर नवयुवक और क्षेत्रवासियों का सपोर्ट इसी प्रकार मिलता रहा तो अगले वर्ष भी इससे बृहद पैमाने पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यालय के निदेशकों को मेसर्स यशोदा इंडियन गैस वितरक के प्रोपराइटर राहुल कुमार ने प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया सम्मानित किया और बच्चों के बीच बिस्किट वितरण किया। वहीं समाजसेवी अरविंद कुमार के द्वारा निदेशकों के बीच पौधा वितरण करते हुए सभी से एक पौधा लगाने का अपील करते हुए पर्यावरण एवं जल संरक्षण का संदेश  दिया।प्रखंड के इन स्कूलों के बच्चो ने लिया हिस्सा लिया

इन विद्यालयों ने तिरंगा यात्रा में अपनी सहभागिता निभाई संजीवनी अकादमी चंदवारा ,संस्कार शिशु निकेतन पुरनाडीह,सिक्योर एडुकेशन अकादमी मदनगुंडी , ज्ञान प्रगति विद्यालय चंदवारा, राइजिंग पब्लिक अकादमी करौंजिया ,स्वामी विवेकानंद, आदर्श विद्या मंदिर थाम ,सैफरोन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल पूतो,ज्ञान विद्या मंदिर जौंगी, ज्ञान विद्या मंदिर भोंडो, आर्या मिशन अकादमी बाराडीह ,आर एन पी मेमोरियल स्कूल चन्द्रघट्टी,कंपरहेंसिव अकादमी चन्द्रघट्टी,मदर टेरेसा अकादमी तीतिरचांच,शुभ सोनिया अकादमी उरवां,द एजुकेशनल वर्ल्ड चंदवारा ,ऑक्सफोर्ड अकादमी महथाडीह,मनन विद्या अकादमी तीतिरचांच ने भाग लिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्जुन कुमार,मनीष कुमार, मुकेश कुमार,निगम कुमार,अशोक यादव,ब्रम्भदेव कुमार,पंकज कुमार,बलवंत शर्मा सुभाष कुमार,रोहित कुमार,बबलू यादव,द्वारिका यादव,रघु पांडेय,मनोज राज,अजय कुमार,प्रियांशू राज,मंटू कुमार,आकाश कुमार,कुणाल कुमार,हारिनाथ बक्शी ने अपनी भूमिका निभाई।पूरे यात्रा के दौरान ड्रोन कैमरा से नज़र रखा जा रहा था।

Top