You are here
Home > Jharkhand > गया ने गोमो को पेनाल्टी में 5-4 से पराजित कर टूर्नामेंट के सेमीफाईनल में पहुंची

गया ने गोमो को पेनाल्टी में 5-4 से पराजित कर टूर्नामेंट के सेमीफाईनल में पहुंची

झुमरीतिलैया। चन्द्रदेव यादव फुटबाल टूर्नामेंट 2019 का तीसरा मैच रविवार को झुमरी तिलैया के सी.एच.हाई स्कूल के खेल मैदान मे गया बनाम गोमो जंक्शन के बीच खेला गया। 40-40 मिनट के इस अति रोमांचकारी मैच में गया ने गोमो जंक्शन को पेनाल्टी में 5-4 से पराजित कर टूर्नामेंट के सेमीफाईनल मे अपनी जगह पक्की की। मैच के पहले हाफ़ तक दोनो टीम बराबरी पर रही जहाँ एक ओर पहला गोल गोमो की ओर से प्रदीप ने मारा वहीं गया टीम की ओर से मुर्शिद आलम ने 1 गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। मैच के दुसरे हाफ़ मे गया की ओर से मो. अकबर ने 1 गोल कर अपनी टीम को 2-1 की बढत दिला दी। इस बढे हुए अंतर को कम करते हुए गोमो की ओर से किनू ने 1 शानदार गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। अंत मे फैसला पेनाल्टी से हुआ जिसमे गया की टीम ने गोमो जंक्शन की टीम को 5-4 से हराकर सेमीफाइनल मे अपनी जगह बनाई। मैन ऑफ़ द मैच का खिताब गया के मो. अकबर को दिया गया। निर्णायक की भूमिका नागेश्वर राणा, भारत भुषण, सन्तोष व नित्यानंद ने निभाई। मैच पुर्व मुख्य अतिथि समाजसेवी चंर्द्देव यादव व विशिष्ट अतिथि जिला फुटबाल ऐसोसिएशन के संयुक्त सचिव नवनीत ओझा उर्फ बंटी व जिला फुटबाल ऐसोसिएशन के उपाध्यक्ष हुसैन अली ने दोनो टीम के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबाल को कीक मारकर मैच की शुरुआत की। अपने संबोधन मे चंर्द्देव यादव व नवनीत ओझा ने कहा की बाहरी टीम के खिलाडियों के खेल से कोडरमा के खिलाडियों मे एक सिखने की ललक तो होती ही है और साथ ही वे अपने खेल के प्रदर्शन मे निरंतर बढ़ोतरी करते हैं। वहीं हुसैन अली ने कहा की इस तरह के टूर्नामेंट कराने के लिए आयोजक चंर्द्देव यादव बधाई के पात्र है। इस अवसर पर रोहित कुमार रघु, राहुल यादव, राजीव रंजन शुक्ला, कामेश्वर यादव, उमेश यादव, रोहन दिव्यांशू, सोनू कुमार, सुशील कुमार, किशोर भाटिया, संदीप कुमार, प्रदीप साव, पवन यादव, नूनमन यादव, पवन कुमार, अमित सिंह, बीरू, विक्रम सिंह, पवन सिंह सहित सैकडों खेलप्रेमी मौजूद थे।

Top