You are here
Home > Jharkhand > खुब पढ़ेगा कोडरमा,क्योकि 9 करोड़ 71 लाख से बनेगा 138 कमरा

खुब पढ़ेगा कोडरमा,क्योकि 9 करोड़ 71 लाख से बनेगा 138 कमरा

koderma dc press conference

कोडरमा : समाहरणालय सभा कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में कोडरमा जिले में राज्य सरकार की संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

आयुष्मान,कृमि दिवस,अटल क्लिनिक और दिसंबर में सीटी स्कैन सदर में सुविधा
उपायुक्त ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पिछले 15 दिनों में अभियान चलाकर 33267 लाभुकों का गोल्डेन कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त तक 96873 गोल्डन कार्ड बने थे, 29 अगस्त तक 1 लाख 7 हजार 668 गोल्डेन कार्ड बन चुका है। इस योजना के तहत जिले के 3528 लाभुक योजना का लाभ ले चुके हैं। जिसमें से निजी संस्थानों में 2777 एवं सरकारी संस्थानों में 751 लाभुक अपनी बीमारी का निःशुल्क ईलाज करा चुके हैं। जिसमें कुल 2 करोड़ 77 लाख 33 हजार 4 सौ उन्नीस रुपये का व्यय हुआ। जिसका वहन योजना के तहत किया गया। उपायुक्त ने बताया कि आयुष्मान योजना को लेकर घर-घर जाकर जागरुक किया जा रहा है तथा जिनके पास राशन कार्ड है, उन सभी लोगों को गोल्डेन कार्ड बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 4 सितंबर को कृमि मुक्ति दिवस आयोजित किया जाना है, जिसमें 01 से 19 वर्ष तक के बच्चे को कृमि की दवा सभी स्कूलों के माध्यम से खिलाई जायेगी एवं छूटे हुए बच्चों को 11 सिंतबर को दवा खिलायी जायेगी। उन्होंने लोगों से बच्चों को कृमि की दवा पिलाने का आवहान किया। उन्होंने बताया कि कोडरमा के महाबीर मोहल्ला में अटल क्लिनिक का शुभारंभ किया गया है, जिसमें प्रातः 08 से 10 बजे एवं सायं 06-08 बजे तक मरीजों का ईलाज किया जाता है। अटल क्लिनिक में अबतक 186 मरीजों का निःशुल्क ईलाज किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिले के वरीय पदाधिकारियों को अटल क्लिनिक की निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। सदर अस्पताल में दिसंबर माह तक सीटी स्कैन की सुविधा सरकारी दर पर उपलब्ध होगी।

करमा मेडिकल कॉलेज निर्माण प्रारंभ,हो रहा लेआउट
करमा में मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य को लेकर बताया कि इसके लिए 30 एकड़ जमीन आवंटित की गयी है और कॉलेज के निर्माण कार्य के लिए लेआउट पर काम किया जा रहा है और जल्द ही मेडिकल क़ॉलेज का निर्माण कार्य शुरु किया जायेगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्यालय के स्थापित करने के लिए प्रस्ताव प्राप्त हुए थे, वे सभी प्रक्रिया को पूर्ण कर ली गयी है। विद्यालय में सेशन 2019-20 में नामांकन हेतु निर्देश प्राप्त है और भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने तक सीडी गर्ल्स मध्य विद्यालय में केंद्रीय विद्यालय संचालित किये जाने का प्रस्ताव है। उन्होंने नवोदय विद्यालय में नामांकन हेतु रजिस्ट्रेशन करने का आवहान किया। समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि कोडरमा में 11 विद्यालयों आईसीटी/स्कूल योजना के अंतर्गत सभी विद्यालयों को स्मार्ट लैब के साथ-साथ विद्यालय समन्वय भी उपलब्ध कराया गया है। जो कंप्यूटर आधारित शिक्षण/प्रशिक्षण कार्य कर रहे हैं। साथ ही कोडरमा जिला अंतर्गत कुल 08 विद्यालयों का चयन आईसीटी/स्कूल हेतु किया गया है, जिसमें कंप्यूटर लैब अधिष्ठापन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोडरमा जिले के 8 विद्यालयों नें 9 करोडं 71 लाख 71 हजार की लागत से 138 कमरों का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्कूलों की इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार होने से शिक्षा के विकास में फायदा होगा।

पेयजल योजना के अंतर्गत कोडरमा जिले में 205 योजनाओं का क्रियान्वयन
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में पिछले पांच वर्षो में कुल 1359 लाभुकों को योजना का लाभ दिया गया है, जिसके तहत प्रति लाभुक 30 हजार रुपये प्रदान किया जाता है। पिछले पांच वर्षों में कुल 4 करोड़ 7 लाख 77 हजार लाभुकों को प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि सुकन्या योजना में अगले 10 दिनों में अभियान चलाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जायेगा। मुख्यमंत्री सुकन्या योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत वित्तिय वर्ष 2019-20 में कुल 6140 लक्ष्य प्राप्त है। जिसके सापेक्ष में 905 लाभुकों को लाभ देने हेतु स्वीकृति दी जी चुकी है। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में अबतक 5178 लाभुकों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है।उन्होंने 14वें वित्त आयोग मद अंतर्गत क्रियाविंत की जाने वाली योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि सौर ऊर्जा आधारित पेयजल योजना के अंतर्गत कोडरमा जिले में 205 योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है। जिसके लिए लाभुक समिति का गठन किया गया है। साथ ही कोडरमा जिले में सभी प्रखंडों में कुल 90 योजनाओं को प्रारंभ किया जा चुका है वही पेपर ब्लॉक आधारित सड़क निर्माण योजना के तहत कोडरमा जिले में कुल 219 योजनाओं का क्रियान्वयन कर कुल 51 योजनाओं को प्रारंभ किया जा चुका है। स्ट्रीट लाईट के अधिष्ठपन संबंधित योजना के तहत जिले में कुल 3310 का अधिष्ठापन किया जा चुका है। अभी वर्तमान समय में जयनगर प्रखंड के पिपचो एवं मरकच्चो प्रखंड के जामू पंचायत में कार्य प्रारंभ है।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा

कोडरमा जिले में कुल 106 पंचायतों में कमल क्लब का गठन एवं निबंधन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कोडरमा जिले के 12 पंचायतों में 20 हजार प्रति पंचायत की दर से कुल 2 लाख 40 हजार रुपये प्रदान की गयी है। जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2019-20 में बालक एवं बालिका वर्ग के दोनों टीमों में जयनगर की टीम विजयी हुई। उन्होंने बताया कि सितंबर माह से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा। इसके तहत कोई भी मतदाता जिसकी आयु 18 वर्ष हो या अधिक हो अपने नाम जोड़ने या सुधारने का कार्य करवा सकते हैं। महिला, विकलांग व्यक्ति एवं 1 जनवरी को 18 वर्ष आयु पूर्ण किए गये युवक-युवतियों को मतदाता सूची में जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी एईआरओ को निदेश देते हुए कहा कि 18 वर्ष पूर्ण किये युवतियों का मतदाता सूची में नाम जोड़ कर मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का लाभ दें।

मुख्यमंत्री कृषि आर्शीवाद योजना के तहत 9 करोड़ 57 लाख 53 हजार 64 रुपये किसानों के खाते में

उपायुक्त ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं मुख्यमंत्री कृषि आर्शीवाद योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लक्ष्य पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत अबतक 37 हजार 70 लाभुकों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। मुख्यमंत्री कृषि आर्शीवाद योजना के अंतर्गत 69 हजार 68 लाभुकों का डाटा इंट्री किया गया है। इस योजना के तहत अबतक 25 हजार 6 सौ 38 लाभुकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 9 करोड़ 57 लाख 53 हजार 64 रुपये भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि गांव स्तर पर ग्राम सभा कर किसानों के बीच मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को लेकर जागरूकता फैलाने का भी निर्देश दिए ताकि इस योजना का लाभ योग्य लाभुकों तक पहुंच सके। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जितने भी इंट्री हुए है उसे सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में प्रत्येक पंचायत में ग्रामसभा आयोजित कर लाभुक किसानों की सूची पढ़ी जाएगी ताकि इस योजना के लाभ से कोई भी किसान वंचित न रहे। इस मौके पर उपविकास आयुक्त श्री आलोक त्रिवेदी, अप्पर समाहर्ता श्री अनिल तिर्की, डीआरडीए निदेशक श्री अनुज प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री शिवनारायण साह, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री नवल किशोर, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संतोष सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राजेश कुमार साहू, जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी सामाजिक सुरक्षा कोषांग मौजूद थे।

Top