You are here
Home > Jharkhand > कलश यात्रा के साथ 4 दिवसीय भादी महोत्सव शुरुआत

कलश यात्रा के साथ 4 दिवसीय भादी महोत्सव शुरुआत

झुमरीतिलैया : श्री राणी सती भक्त समिति के तत्वावधान में 4 दिवसीय भादी महोत्सव कलश यात्रा के साथ झुमरीतिलैया के अड्डी बांग्ला रोड स्थित दुर्गा मंडप से शुरू हुई। इसके पूर्व मंडप परिसर में कलश की पूजा अर्चना अनूप खाटूवाला और अंजूला खाटूवाला ने करायी। कलश यात्रा में महिलाएँ जहां राजस्थानी भेष – भूषा में, वहीं पुरुष वर्ग कुर्ता पैजामा में शामिल हुए। शोभायात्रा में सबसे आगे एक सुसज्जित वाहन में भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष बरही के विधायक मनोज यादव ने नारियल फोड़कर पूजा अर्चना कर शोभायात्रा को रवाना किया। इसके उपरांत सेक्रेड हार्ट स्कूल के बच्चे बैंड की धुन बजाते चल रहे थे। इसके बाद एक सुसज्जित वाहन में दादी जी का विग्रह चल रहा था। इसके बाद श्रद्धालु भक्त श्री राणी सती दादी जी की प्रतिमा को पालकी में लेकर चल रहे थे। और इस दौरान पालकी मे सवार होकर चली दादी झुंझुनूं वाली भजन पर लोग थिरकते नजर आए। जबकि एक खुले टेलर में कोलकाता से आई कलाकारों के द्वारा राजस्थान का घूमर नृत्य की प्रस्तुति लोगों का मन मोह रही थी। महिलाएँ नंगे पाँव इस उमस भरी गर्मी में भी जय दादी के नारों के साथ आगे बढ़ते जा रही थी। शोभायात्रा स्टेशन रोड, झंडा चौक, पूर्णिमा टॉकीज, महाराणा प्रताप चौक होते हुए संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। रास्ते में सरबत एव पेयजल की व्यवस्था की गई थी। शोभायात्रा में गायक रवि दाहिमा और प्रदीप कंदोई के द्वारा नाचो गाओ खुशी मनाओ झूमो रे सब आज, दादी तिलैया आई है तथा लाल चुनरिया ओढ़कर दादी पधारी रे पर सभी भक्तजन झूम रहे थे।श्रद्धालु भक्त राजस्थानी साफा में तो मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी और सदस्य लाल टी शर्ट में चल रहे थे।

शोभायात्रा में जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, पूर्व विधायक अमित यादव, चंदवारा प्रखंड प्रमुख लीलावती देवी, महेंद्र यादव, राणी सती भक्त समिति के संयोजक अशोक पिलानीया, अध्यक्ष कैलाश चौधरी, सचिव गोपी कृष्ण अग्रवाल, दुलाल दास, विपुल चौधरी, आयुष पोद्दार, संजय नरेडी, पियूष शर्मा, सुनील गुटगुटिया, गोपाल चौधरी, प्रदीप अग्रवाल नवाब, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विश्वनाथ दारूका, श्याम सुंदर सिंघानिया, महेश दारूका, प्रदीप केडिया, सुनील लोहिया, संजय खेमानी, विजय पोद्दार, प्रदीप केडिया, आशीष केडिया, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष रितेश दुग्गड, सचिव आशीष शर्मा, संतोष लढ्ढा, शैलेश दारूका, अरविंद चौधरी, संदीप हिसारिया, राम रतन महर्षि के अलावा अग्रवाल समाज, मारवाड़ी ब्राह्मण समाज, महेश्वरी समाज, जैन समाज के अलावा विभिन्न समुदायों के लोग उपस्थित थे।

Top