You are here
Home > Jharkhand > कर्मचारियों के हित मे नई पेंशन समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना’ लागू करने की मांग

कर्मचारियों के हित मे नई पेंशन समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना’ लागू करने की मांग

कोडरमा । पुरानी पेंशन योजना लागू करानें की मांग को लेकर कर्मचारी महांसघ नें महामहिम राज्यपाल,विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र जारी किया है। ज्ञापन में कहा है की 01.12.2004 से सम्पूर्ण झारखण्ड में अंशदायी पेंशन/नई पेंशन योजना लागू है। दिनांक-01.12.2004 से बहाल हुए झारखण्ड के तमाम नवनियुक्त कर्मचारी इस नई पेंशन योजना की समाप्ति एवं पुरानी पेंशन योजना को लागू कराने हेतु संघर्षरत है,क्योंकि नई पेंशन योजना की कोई अच्छी भविष्य दिखाई नहीं पड़ रही है जिस कारण से इस योजना के अन्तर्गत पड़ने वाले तमाम कर्मचारियों में व्याप्त असंतोष की भावना है। ज्ञापन में कहा है की झारखण्ड राज्य कमिटि के आह्वान पर 1 सिंतबर को झारखण्ड राज्य के प्रत्येक जिला में नई पेंशन योजना की समाप्ति एवं पुरानी पेंशन को लागू करने की मांग को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यक्रताओं, बुद्धिजीवीयों एवं कर्मचारियों को लेकर एक संयुक्त बैठक/कार्यक्रम आयोजित की गयी। झारखण्ड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा कोडरमा झारखण्ड राज्य के कर्मचारियों के हित मे नई पेंशन की समाप्ति कर पुरानी पेंशन योजना’ लागू करने की कृपा की जाय।यह जानकारी महासंघ के जिला संयुक्त मंत्री दिनेश रविदास नें दी।

Top