You are here
Home > Jharkhand > एनसीपी छात्र जिलाध्यक्ष पद छोड़ आवेज खान नें झामुमो के युथ विंग ज्वाईन किया

एनसीपी छात्र जिलाध्यक्ष पद छोड़ आवेज खान नें झामुमो के युथ विंग ज्वाईन किया

कोडरमा । झारखंड युवा मोर्चा की बैठक जयनगर प्रखंड के पूर्वी पंचायत में हुई। जिसकी अध्यक्षता मोहम्मद रिजवान खान ने किया और संचालन ताज रजा खान ने किया। इस बैठक में मुख्य अतिथि झारखंड युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नौशाद आलम उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में कई युवाओं नें विभिन्न दलों को छोड़कर झारखंड युवा मोर्चा का दामन थांमा।झामुमो का दांमन थांमने वालों में एनसीपी के छात्र जिला अध्यक्ष आवेज खान एवं भाजपा के रोहित कुमार एवं जेवीएम के विशाल कुमार सोनी ने झारखंड युवा मोर्चा का दामन थामा। झामुमो युवा मोर्चा का प्रखंड कमेटी का गठन किया गया। जिसमें जयनगर प्रखंड के प्रखंड युवा सचिव आवेज खान,जयनगर पूर्वी युवा मोर्चा पंचायत अध्यक्ष रोहित कुमार,सचिव विशाल कुमार सोनी ,उपाध्यक्ष सरफराज खान बने। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नौशाद आलम के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने दांमन थामा। श्री आलम ने कहा इन सभी युवा साथी को पार्टी में जुड़ने से पार्टी और भी मजबूत होगी और जयनगर प्रखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा अपना परचम लहराएगी और आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा बहुत ही मजबूती से पेश आएगी। आलम ने कहा भाजपा की सरकार हम युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। इस बैठक में मुमताज आलम,इरशाद आलम,समीर खान,दीपक कुमार,त्रिदेव कुमार,रोहित कुमार,अरबाज खान,मनीष कुमार,शाहिद अफरीदी,कैफ आल, मिराज समीर,सोहेल जिसान,अफताब फिरोज,तहसील,मनोहर राकेश और भी सैकड़ों युवा मौजूद थे।

Top