You are here
Home > Jharkhand > राजद का नवलशाही में चुनाव कार्यालय खुला

राजद का नवलशाही में चुनाव कार्यालय खुला

डोमचांच : प्रखण्ड के नवलशाही चौक पर शनिवार को राजद का चुनावी कार्यालय खोला गया । कार्यालय का उद्धघाटन पार्टी के वरीय नेता रामधन यादव व भूतपूर्व मुखिया अर्जुन साहू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया ।मौक़े पर युवराज यादव, रामधनी यादव, नरेश पासवान, परमेश्वर यादव, बासदेव यादव, यादव, कयूम खान, मंजूर अंसारी, सहनवाज, मो.ओसी खान, ब्यास पासवान, बीरेंद्र यादव, रिंकू यादव, पुनीत यादव,दशरथ पासवान,पिंटू यादव, अशरफ अंसारी, यमुना रवानी,पप्पू यादव, भुनेश्वर दास समेत कई कायकर्ता उपस्थित थे ।

Top